Advertisement

बिग बॉस कंटेस्टेंट रोहन मेहरा सेट पर हुए घायल, एक्शन सीन करते समय लगी चोट

बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रोहन मेहरा आजकल सीरियल ससुराल सिमर का में नजर आ रहे हैं. खबर आ रही है कि सेट पर वो एक एक्शन सीक्वेंस करने के दौरान घायल हो गए हैं.

रोहन मेहरा रोहन मेहरा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रोहन मेहरा आजकल सीरियल 'ससुराल सिमर का' में नजर आ रहे हैं. खबर आ रही है कि सेट पर वो एक एक्शन सीक्वेंस करने के दौरान घायल हो गए हैं.

शो में निगेटिव किरदार निभाने वाले रोहन अब सुधर गए हैं. लोगों को अपनी अच्छाई दिखाने के लिए वो खुद को बेल्ट से मारते हैं. कहा जा रहा है कि इसी दौरान वो चोटिल हो गए.

Advertisement

बंद होगा ससुराल सिमर का- 6 साल बाद मिलेगी मक्खी, भूत, चुड़ैल से छुट्टी

Mumbai Mirror से बात करते हुए रोहन ने कहा- मैं बहुत से ऐसे सीन्स कर रहा हूं जिसमें मुझे खुद को बेल्ट से मारना है. यहां तक कि मुझे ऐसा सीन भी करना था जिसमें मैं अपना सिर दीवार पर मारकर खून निकाल लेता हूं और उससे कमरे में संजना का नाम लिखता हूं. ऐसे सीन्स करते समय मैं अपना 100% देने की कोशिश करता हूं. ऐसे सीन करने में चोट लगने की आशंका रहती है. हालांकि चोट लगने के बाद मैंने बर्फ लगा लिया था और शूटिंग भी जल्द शुरू कर दी थी. मेरा काम ही मेरी प्राथमिकता है.

रोहन इससे पहले 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नक्ष के रोल में दिख चुके हैं. शो में नक्ष के पापा बनने वाले नैतिक यानी करण मेहरा हाल ही में पिता बने हैं.

Advertisement

 

ये रिश्ता क्या कहलाता है की गायु ने छोड़ा शो, कहा-कोई भविष्य नहीं

रोहन ने करण और उनके बेबी के बारे में कहा- मैं बहुत खुश हूं. मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं. वो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मेरे पापा बनते थे और अब रीयलल लाइफ में भी वो पिता बन गए हैं. भगवान बेबी और उनकी फैमिली पर अपनी कृपा बनाए रखे. करण बहुत अच्छे पापा बनेगें.

रोहन ने आगे कहा- करण बहुत शांत हैं. उनकी खासियत यह है कि वो सबती सुनते हैं और सबको अच्छी सलाह देते हैं. जब मैंने शो ज्वाइंन किया था, तब उन्होंने मुझे भी गाइड किया था और मेरी मदद की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement