Advertisement

क्या नागिन 5 में लीड रोल प्ले करेंगे आसिम रियाज? खुद बताया सच

अटकलें हैं कि नागिन 5 में दिव्यांका त्रिपाठी और कृतिका सेंगर लीड हीरोइन होंगी. वे नागिन का रोल प्ले करेंगी. वहीं बिग बॉस 13 से चर्चा में आए आसिम रियाज भी शो का हिस्सा होंगे. अब आसिम ने बताया क्या है सच.

आसिम रियाज आसिम रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

लॉकडाउन की वजह से नागिन 4 को समय से पहले खत्म किया जा रहा है. साथ ही एकता कपूर ने ऐलान किया है कि वे जल्द ही नागिन 5 लेकर आएंगी. एकता की घोषणा के बाद से ही नागिन 5 की स्टारकास्ट को लेकर तरह तरह की खबरें सामने आ रही हैं.

नागिन 5 में होंगे आसिम रियाज-दिव्यांका त्रिपाठी?

कभी हिना खान तो कभी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को नागिन 5 की लीड एक्ट्रेस बताया जा रहा है. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट में जिन तीन सेलेब्स का नाम नागिन 5 की स्टारकास्ट के तौर पर सामने आया है, उसे सुनकर फैंस की एक्साइमेंट दोगुनी हो जाएगी. दरअसल, अटकलें हैं कि नागिन 5 में दिव्यांका त्रिपाठी और कृतिका सेंगर लीड हीरोइन होंगी. वे नागिन का रोल प्ले करेंगी. वहीं बिग बॉस 13 से चर्चा में आए आसिम रियाज भी शो का हिस्सा होंगे.

Advertisement

स्टाफ को कोरोना निकलने के बाद जाह्नवी कपूर समेत परिवार का हुआ टेस्ट, आई रिपोर्ट

आसिम रियाज ने बताया क्या है सच?

खैर, ये खबर सामने आने के बाद हमने आसिम रियाज से कॉन्टैक्ट किया. हमने आसिम से पूछा कि क्या वे नागिन 5 का हिस्सा होंगे? इस खबर में कितनी सच्चाई है? जवाब में आसिम ने कहा कि ये बस अटकलें हैं. इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं हैं.

जब टूरिस्ट प्लेस बना रामायण का सेट, कलाकारों के दर्शन करने आते थे लोग

खैर, आसिम के नागिन 5 का हिस्सा होने की खबर जानकर खुश हुए फैंस को ये खबर जरूर अपसेट करेगी. स्क्रीन पर आसिम रियाज को देखने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. आसिम रियाज को बिग बॉस ने पॉपुलर बनाया. कई टीवी सेलेब्स आसिम को बड़ा स्टार मानते हैं. फैंस को भरोसा है कि एक दिन आसिम बड़े स्टार बनेंगे. आसिम के बिग बॉस से निकलने के बाद उनका हिमांशी खुराना संग एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement