Advertisement

Bigg Boss 13: सबा खान ने हिमांशी पर लगाया आसिम की इमेज खराब करने का आरोप

Bigg Boss 13: बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट सबा खान ने ट्वीट कर हिमांशी खुराना पर आसिम रियाज की इमेज खराब करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर पब्ल‍िक प्लेटफॉर्म पर यह बात कही है. 

हिमांशी खुराना, सबा खान हिमांशी खुराना, सबा खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 में इन दिनों जहां एक ओर सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की लड़ाई चर्चा में है, वहीं दूसरी ओर आसिम और हिमांशी की बढ़ती नजदीकियां भी खूब सुर्ख‍ियां बटोर रही है. आसिम और हिमांशी दोनों का रिलेशन दोस्ती से आगे बढ़ चुका है. यहां तक कि आसिम ने हिमांशी को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज भी किया था. लेकिन दोनों के इस रिश्ते को कई लोग ड्रामा कह रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि हिमांशी शो में अपनी दावेदारी बनाए रखने के लिए यह सब कर रही हैं.

Advertisement

दरअसल, बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट सबा खान ने ट्वीट कर हिमांशी खुराना पर आसिम की इमेज खराब करने का आरोप लगाया है. सबा ने ट्वीट किया, 'वो बस अपने लिए जगह बना रही हैं और आसिम की इमेज खराब कर रही हैं. ट्व‍िटर पर इतना प्यार और घर कं अंदर अत्याचार. स्वार्थी मत बनो@BigBoss #BB13.

Budget 2020 पर भारी पड़े आसिम रियाज, Bigg Boss कंटेस्टेंट #AsimForTheWin टॉप पर ट्रेंड

बिग बॉस के इस सीजन की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं सबा

बता दें सबा खान बिग बॉस 12 में अपनी बहन सोमी खान के साथ आईं थी. दोनों बहनों ने शो में बाकी कंटेस्टेंट्स को तगड़ी टक्कर दी थी. लोगों को भी सबा और सोमी का परफॉर्मेंस पसंद आया था.  

वायरल हुआ तैमूर की बहन का फनी वीडियो, देख कर बन जाएगा दिन

Advertisement

पिछले दिनों आसिम पर विकास गुप्ता ने लगाए थे आरोप

हाल ही में जब आसिम ने हिमांशी को प्रपोज किया था तब विकास गुप्ता ने आसिम को लेकर कुछ बातों का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि बिग बॉस के घर के बाहर भी आसिम की गर्लफ्रेंड है. हालांकि आसिम के भाई उमर रियाज और उनकी दोस्त श्रुति तुली ने विकास की बातों को झूठ कहा था. उमर और श्रुति ने कहा था कि आसिम सिंगल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement