Advertisement

Bigg Boss Finale: सेलेब्स का गेम बिगाड़ेंगे दीपक ठाकुर, क्या बनेंगे विनर?

Bigg Boss 12 Finale दीपक ठाकुर ने अपनी मेहनत और जज्बे के साथ टॉप-5 में एंट्री पाई है. यूपी-बिहार में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. रविवार रात फिनाले एपिसोड में खुलासा होगा कि कौन बनेगा सीजन 12 का विनर? हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी वजहें जो Deepak Thakur को शो का विजेता बना सकती हैं.

दीपक ठाकुर (इंस्टाग्राम) दीपक ठाकुर (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • ,
  • 30 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

Bigg Boss 12 Finale में बिहार के एक छोटे से गांव आथर से आए Deepak Thakur ने अपनी मेहनत और जज्बे के साथ टॉप-5 में एंट्री पाई है. यूपी-बिहार में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. रविवार रात फिनाले एपिसोड में खुलासा होगा कि कौन बनेगा सीजन 12 का विनर? देखा जाए तो टॉप-5 में 3 सेलेब्रिटी और 2 कॉमनर कंटेस्टेंट्स हैं. शो में बिहारी बाबू की जर्नी शानदार रही है. Deepak Thakur स्मार्ट स्ट्रैटिजी मेकर, बेस्ट टास्क परफॉर्मर और एंटरटेनर रहे हैं.

Advertisement

श्रीसंत-दीपिका-करणवीर के मुकाबले दीपक ठाकुर की फैन फॉलोइंग को कम आंकना गलत होगा. उनकी सादगी और रुरल टच ने उन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स से अलग दिखाया है. बिग बॉस फैनक्लब अकाउंट्स का दावा है कि दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी और करणवीर बोहरा को हराकर टॉप-3 में पहुंच गए हैं. अब वे ट्रॉफी के लिए श्रीसंत-दीपिका से मुकाबला करेंगे. हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी वजहें जो दीपक को शो का विजेता बना सकती हैं.

#1. बेस्ट टास्क परफॉर्मर

दीपक ने 15 हफ्तों की जर्नी में सभी टास्क बेहतरीन तरीके से किए हैं. खुद सलमान खान ने भी कई बार दीपक की तारीफ की है. बिहारी बाबू ने अपनी सूझ-बूझ से कई टास्क जीते हैं. उनकी गेमिंग spirit कमाल की है. वैसे तो रोमिल को मास्टरमाइंड कहा जाता है, लेकिन असल मायने में दीपक मास्टरमाइंड निकले. गेम के किसी भी प्वॉइंट पर दीपक की शिद्दत में कमी नहीं दिखी.

Advertisement

#2. रियल मास्टरमाइंड

सीजन-12 के मास्टरमाइंड का टैग चाहे रोमिल चौधरी को मिला हो, लेकिन दीपक ने कई बार ये साबित किया है कि वे असली स्ट्रैटिजी मेकर हैं. शुरुआत में रोमिल गेम में एग्रेसिव थे. लेकिन जब दीपक को गेम खेलने का तरीका समझ आया फिर उन्हें कोई नहीं रोक सका. रोमिल के बिना भी दीपक ने टास्क अपने बलबूते पर जीते हैं.

#3. दीपक ठाकुर की सादगी

दीपक बिहार के छोटे से गांव से आते हैं. उनकी बातों-हरकतों में रुरल टच दिखाई देता है. दीपक के भोलेपन और सादगी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. दिग्गज सेलेब्रिटीज के बीच अपने व्यक्तित्व की वजह से ही वो अलग पहचान बना पाए हैं.

Bigg Boss Grand Finale Live: टॉप-3 की रेस से बाहर ये 2 सदस्य?

#4. दीपक- द एंटरटेनर

दीपक ठाकुर पेशे से सिंगर हैं. वे Fun loving पर्सन हैं. दीपक ने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. उन्होंने अपनी फनी इंग्लिश और कॉमिक पंच से फैंस को खूब गुदगुदाया.

#5. फैन फॉलोइंग

दीपक ठाकुर बिहार के स्टार बन चुके हैं. उनके फैंस लाखों-करोड़ों की तादाद में हैं. बिग बॉस जैसे बड़े प्लेटफॉर्म ने दीपक ठाकुर को शाइन करने का मौका दिया. जो कि उन्होंने बखूबी भुनाया भी. ये उनकी फैन फॉलोइंग का दम-खम ही है कि वो टॉप-3 में पहुंच गए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement