Advertisement

Bigg Boss: राहुल महाजन हुए हल्ला बोल से बाहर

आज एक और चैलेंजर बॉस हल्ला बोल से बाहर हो जाएगा. मिड वीक एविक्शन में महक चहल को बाहर का रास्ता दिखाया था जबकि आज बारी राहुल महाजन की है. आज राहुल महाजन घर से बाहर हो जाएंगे. 

राहुल महाजन राहुल महाजन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

आज एक और चैलेंजर बॉस हल्ला बोल से बाहर हो जाएगा. मिड वीक एविक्शन में महक चहल को बाहर का रास्ता दिखाया था जबकि आज बारी राहुल महाजन की है. आज राहुल महाजन घर से बाहर हो जाएंगे. आज उनका मुकाबला अली और डिंपी के साथ था.

वे काफी दिन से डिंपी और संभावना सेठ के बीच पिस रहे थे. एक उनकी पूर्व पत्नी थी और दूसरी उसकी मुंहबोली बहन है. इस तरह घर में सिर्फ एक चैलेंजर यानी संभावना सेठ रह गई है. लेकिन वे चैंपियन बन चुकी हैं. इस तरह अब एक हफ्ता और रह गया फिनाले को यानी विजेता की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement