Advertisement

बिहारः कोल्ड ड्रिंक वितरक से 7.5 लाख की लूट

बिहार के समस्तीपुर जिले में दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नौक पर एक व्यापारी से 7.5 लाख रुपये लूट लिये. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इस दौरान उन्होंने व्यापारी की पिटाई भी की.

बदमाश इस वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक से आए थे बदमाश इस वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक से आए थे
परवेज़ सागर
  • समस्तीपुर,
  • 24 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले में दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नौक पर एक व्यापारी से 7.5 लाख रुपये लूट लिये. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इस दौरान उन्होंने व्यापारी की पिटाई भी की.

मामला नगर थानांतर्गत माल गोदाम चौक का है. जहां कोल्ड ड्रिंक वितरक मिथिलेश कुमार का गोदाम है. मंगलवार की दोपहर मिथिलेश अपने गोदाम में बैंक में जमा की जाने वाली राशि गिन रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाश मौके पर पहुंच गए. और उनसे बंदूक की नौक पर 7 लाख 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

इस दौरान जब व्यापारी मिथिलेश ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने मिथिलेश के साथ जमकर मारपीट भी की. बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और उसी बाइक पर सवार होकर वापस चले गए.

पुलिस उपाधीक्षक तनवीर अहमद ने बताया कि पुलिस ने नगर सीमा को सील कर वाहनों की जांच की. साथ ही साथ फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी का काम भी शुरू कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement