Advertisement

लालू-राबड़ी शासनकाल की गलतियों के लिए तेजस्वी ने जताया खेद, JDU ने कहा ये चुनावी माफी

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि 15 साल तक बिहार को बर्बाद करने के 15 साल बाद तेजस्वी यादव माफी मांग रहे हैं जो केवल एक नौटंकी है. बीजेपी ने सवाल पूछा कि 15 साल के कुशासन के लिए क्या लालू प्रसाद यादव ने माफी मांगी है.

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो-पीटीआई) बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो-पीटीआई)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

  • बिहार की जनता नहीं माफ करेगी-जेडीयू
  • क्या लालू यादव ने माफी मांगी-बीजेपी
  • अब नीतीश कुमार दें अपने शासन का हिसाब-RJD
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को 15 साल के लालू-राबड़ी शासनकाल के दौरान हुई गलतियों को लेकर भले ही माफी मांग ली हो मगर जेडीयू और बीजेपी ने तेजस्वी के इस कदम को चुनावी माफी बताया है.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि चुनाव के मौसम में तेजस्वी की माफी उनके किसी काम नहीं आने वाली है और बिहार की जनता चुनाव में आरजेडी को जवाब देगी.

Advertisement

बिहार ने जो देखा और भोगा उसे नहीं भूलेगा

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "जो काला दौर बिहार की जनता ने देखा और भोगा है वह उसे भूल नहीं सकती है. बिहार में जो नरसंहार हुए, बंदूक की गोलियां गरजती रहती थीं, दलित और आदिवासी मारे जाते थे. आरजेडी शासनकाल में भय और आतंक का माहौल था. चिकित्सक और बिजनेसमैन फिरौती को लेकर हमेशा निशाने पर रहते थे."

बिहार की जनता माफ नहीं करेगी

बीजेपी ने भी तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव 15 साल के कुशासन के लिए भले ही माफी मांगें मगर बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

पढ़ें- बिहार: तेजस्वी की माफी से कितनी बदलेगी लालू के उत्तराधिकारी की राजनीतिक छवि?

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि 15 साल तक बिहार को बर्बाद करने के 15 साल बाद तेजस्वी यादव माफी मांग रहे हैं जो केवल एक नौटंकी है. बीजेपी ने सवाल पूछा कि 15 साल के कुशासन के लिए क्या लालू प्रसाद यादव ने माफी मांगी है.

Advertisement

15 सालों तक बिहार में अपराध का दौर रहा

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा, "बिहार को बर्बाद करने के लिए और 15 सालों तक बिहार में अपराध, दंगा, बलात्कार, उद्योग और लोगों के पलायन के लिए आरजेडी को बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी."

माफी मांगना तेजस्वी की महानता-RJD

वहीं आरजेडी ने बीजेपी और जेडीयू के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव का अपने माता पिता के 15 साल के कार्यकाल के दौरान गलतियों के लिए माफी मांगना उनकी महानता है.

पढ़ें- बिहार: लालू-राबड़ी राज में हुई गलतियों के लिए तेजस्वी यादव ने मांगी माफी

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 15 साल के आरजेडी शासनकाल के दौरान जो गलतियां हुई होंगी, उसके लिए जनता ने 15 साल तक आरजेडी को सत्ता से बाहर रखा है मगर अब नीतीश कुमार को अपने 15 साल के शासनकाल का हिसाब किताब देना चाहिए.

जेडीयू और बीजेपी पर पलटवार करते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव की माफी कोई चुनावी माफी नहीं है. 15 साल तक नीतीश कुमार ने आरजेडी के शासन का जिक्र कर कर मलाई खाई है. अब उन्हें अपने 15 साल का हिसाब देना चाहिए. तेजस्वी यादव ने जनता की अदालत में आरजेडी शासनकाल में हुई गलतियों के लिए माफी मांगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement