Advertisement

कन्हैया कुमार का BJP पर तंज- बिहार का चुनाव विकास पर नहीं, धर्म की रक्षा पर लड़ेंगे

समस्तीपुर में कन्हैया कुमार ने जन-गण-मन यात्रा के दौरान संविधान बचाओ नागरिक बचाओ सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर नाम लिए बिना निशाना साधा.

कन्हैया कुमार कन्हैया कुमार
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

  • बिहार का चुनाव विकास पर नहीं, धर्म की रक्षा पर लड़ा जाएगा: कन्हैया
  • कन्हैया कुमार ने मोहन भागवत के शिक्षा वाले बयान पर किया कटाक्ष

बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार बिहार में लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान कन्हैया कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भी निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव विकास पर नहीं, धर्म की रक्षा पर लड़ा जाएगा.

Advertisement

समस्तीपुर में कन्हैया कुमार ने जन-गण-मन यात्रा के दौरान 'संविधान बचाओ नागरिक बचाओ' सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर नाम लिए बिना निशाना साधा. उन्होंने आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को सलाह देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को आप बॉस कहना छोड़ दें. कन्हैया कुमार ने इशारों में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बेईमान इस देश का मंत्री बन गया है.

यह भी पढ़ें: JNU नारेबाजी: पुलिस ने मांगी कन्हैया पर केस की परमिशन, केजरीवाल बोले- जल्द निर्णय लेंगे

दरअसल, हाल ही में गिरिराज सिंह ने फोन कॉल पर ही बेगूसराय के एसपी को हड़काया था. इस पर कन्हैया कुमार ने कहा कि जो मेहनत करके डीएम, एसपी बने हैं, उनको फोन करके नेतागिरी चमकाते हैं. ये आईएएस-आईपीएस भी देश के नागरिक हैं. कानून से ऊपर कोई नहीं है. वहीं प्रशासन के लोगों से आह्वान करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि ऐसे नेता जो लंपटगिरी करते हों, उनकी नेतागिरी निकाल देनी चाहिए.

Advertisement

आरएसएस प्रमुख पर भी निशाना

वहीं कन्हैया कुमार ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के शिक्षा वाले बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिसकी शादी ही नहीं हुई उसका तलाक कहां से होगा. ये शिक्षा इसलिए नहीं देना चाहते हैं कि कहीं हम देश का इतिहास न पढ़ लें कि देश की आजादी में कौन अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहे थे और कौन उनके ड्राइंग रूम में चाय पर चर्चा कर रहे थे. दरअसल, मोहन भागवत ने कहा था कि पढ़े लिखे लोगों में तलाक के ज्यादा मामले पाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: JNU केस: राजद्रोह का केस चलाने की इजाजत नहीं, कोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगी रिपोर्ट

इसके साथ ही आगामी बिहार चुनाव को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार का चुनाव विकास पर नहीं धर्म की रक्षा पर लड़ा जाएगा. धर्म की रक्षा एक मानसून बादल की तरह होता है. दिल्ली में चुनाव खत्म होते ही बिहार की ओर बढ़ रहा है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कन्हैया ने कहा कि जहां-जहां चुनाव होता है, धर्म की रक्षा का बादल उस राज्य के ऊपर मंडराना शुरू कर देता है.

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा पर कन्हैया ने कहा कि उनके आने से पहले झोपड़ियों को छुपाने के लिए जिस तरह से दीवार खड़ी कर दी गई है, उसी तरह से असम में लागू एनआरसी की गलती को छुपाने के लिए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की दीवार खड़ी की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement