Advertisement

लालबत्ती पर लाल हो गए बिहार सरकार के ज्यादातर मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने 1 मई से सभी प्रकार के सरकारी वाहनों पर लाल बत्ती लगाने पर पाबंदी लगा दी है. मोदी सरकार के इस फैसले से बिहार सरकार के कई मंत्री नाखुश हो गए हैं.

बिहार सचिवालय में मंत्रियों की गाड़ियां बिहार सचिवालय में मंत्रियों की गाड़ियां
रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने 1 मई से सभी प्रकार के सरकारी वाहनों पर लाल बत्ती लगाने पर पाबंदी लगा दी है. मोदी सरकार के इस फैसले से बिहार सरकार के कई मंत्री नाखुश हो गए हैं. उनके नाराज होने की वजह है उनके पास से वीआईवी स्टेटस का छिन जाना और उनके रुतबे में कमी आना.

इसी मुद्दे पर मंत्रियों की राय जानने के लिए 'आज तक' की टीम बिहार सचिवालय पहुंची. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक चल रही थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के सरकारी वाहन पर लाल बत्ती नहीं लगी हुई थी. हालांकि, इन तीनों के अलावा मंत्रिमंडल में मौजूद कई मंत्रियों की सरकारी वाहन पर लाल बत्ती मौजूद थी.

Advertisement

इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि वह पहले से ही लालबत्ती कल्चर के खिलाफ हैं. जनता की सेवा करना उनका अहम काम है, ना कि वीआपी स्टेटस दिखाना.

जिन मंत्रियों के सरकारी वाहन पर लाल बत्ती सजी थी उनमें उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, ग्रामीण विकास मंत्री शैलेश कुमार, जल संसाधन मंत्री ललन सिंह और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी शामिल हैं.

शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने 1 मई से पहले अपने सरकारी वाहन पर लगी लाल बत्ती हटाने की बात कही. जबकि ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और ग्रामीण विकास मंत्री शैलेश कुमार इस फैसले को लेकर केंद्र सरकार से नाराज नजर आए. विजेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला राज्य सरकारों पर बाध्य नहीं है. वहीं जल संसाधन मंत्री ललन सिंह से जब लाल बत्ती हटाने को लेकर सवाल पूछा गया तो जनाब इतने नाराज हो गए कि मीडिया के सवाल का जवाब दिए बिना ही सचिवालय के अंदर चले गए.

Advertisement

ऐसे में वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसे लोगों की भी गाड़ी थी जिनके ड्राइवरों ने मीडिया के कैमरे को देखते हुए साहब की सरकारी गाड़ी से लाल बत्ती को हटा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement