Advertisement

नीतीश ने की नोटबंदी की तारीफ, कहा- काला धन के खिलाफ जरूरी था ये कदम

नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार को नोटबंदी के पहले वर्षगांठ की बधाई दी. ट्विटर पर लिखते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि नोटबंदी के वजह से काला धन पर पिछले 1 साल में प्रभावकारी कार्यवाही हुई है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार के सीएम नीतीश कुमार
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

नोटबंदी के पहले वर्षगांठ पर केंद्र सरकार और भाजपा आज के दिन को 'कालाधन विरोध दिवस' के तौर पर मना रहे हैं. ऐसे में एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू नोटबंदी के पहले वर्षगांठ के धूमधाम से दूर नजर आ रही थी. सवाल उठने लगे कि आखिर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का अब भी समर्थन करते हैं या नहीं?

Advertisement

राजनीतिक गलियारों में चल रहे तमाम तरह की अटकलों को विराम देते हुए नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार को नोटबंदी के पहले वर्षगांठ की बधाई दी. ट्विटर पर लिखते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि नोटबंदी के वजह से काला धन पर पिछले 1 साल में प्रभावकारी कार्यवाही हुई है.

नीतीश ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ चल रहे बेनामी संपत्ति अर्जित करने के कई मामलों को लेकर भी तंज कसा और कहा कि नोटबंदी के बाद बेनामी संपत्ति पर भी हमला प्रारंभ कर दिया गया है. ऐसा करने के लिए नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को बधाई भी दी.

गौरतलब है कि पिछले साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी का ऐलान किया था और उसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी खेमे के पहले मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने सामने आकर प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले का पुरजोर स्वागत किया था और अपना समर्थन भी दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement