Advertisement

दिव्यांगों के लिए विशेष कदम उठा रही सरकार, बढ़ाया आरक्षण: सुशील मोदी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में दिव्यांगों के लिए रैंप का निर्माण कराया जा रहा है. मोदी ने कहा कि भारत सरकार के सुगम भारत अभियान के अंतर्गत बिहार में 28 सरकारी भवनों में 26 करोड़ की लागत से दिव्यांगों के लिए लिफ्ट और एलिवेटर लगाए जाएंगे.

भारत विकास विकलांग न्यास का 18वां स्थापना दिवस भारत विकास विकलांग न्यास का 18वां स्थापना दिवस
रोहित कुमार सिंह/सुरभि गुप्ता
  • पटना,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:18 AM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार विकलांगों की सुविधा के लिए विशेष कदम उठा रही है. भारत विकास विकलांग न्यास की ओर से पटना में आयोजित रविवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए सुशील मोदी ने कहा कि दिव्यांगों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण 3% से बढ़ाकर 4% कर दिया गया है तथा शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए 5% आरक्षण का प्रावधान किया गया है.

Advertisement

सरकारी स्कूलों में दिव्यांगों के लिए रैंप का निर्माण

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में दिव्यांगों के लिए रैंप का निर्माण कराया जा रहा है. मोदी ने कहा कि भारत सरकार के सुगम भारत अभियान के अंतर्गत बिहार में 28 सरकारी भवनों में 26 करोड़ की लागत से दिव्यांगों के लिए लिफ्ट और एलिवेटर लगाए जाएंगे.

पहचान के लिए जल्द दिया जाएगा स्मार्ट कार्ड

मोदी ने कहा बिहार में 2011 की जनगणना के अनुसार 23.5 लाख दिव्यांग हैं जिनमें से 14 लाख को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दे दिया गया है, शेष 7 लाख को जल्द ही प्रखंड स्तर पर शिविर आयोजित कर प्रमाण पत्र दिया जाएगा. सुशील मोदी ने कहा कि दिव्यांगों की पहचान के लिए स्मार्ट कार्ड जल्द दिया जाएगा जिसमें उससे संबंधित सारी जानकारी होगी. मोदी ने कहा कि बिहार के 7 लाख दिव्यांगों की संख्या है, जिन्हें 400 रुपए प्रति महीने की पेंशन दी जा रही है.

Advertisement

दिव्यांगों के लिए विशिष्ट अस्पताल

मोदी ने कहा कि बिहार में दिव्यांगों के लिए एक अलग निःशक्ता निदेशालय के गठन का सरकार ने निर्णय लिया है और शीघ्र ही निःशक्ता आयुक्त की नियुक्ति और स्टेट एडवाइजरी बोर्ड का गठन कर दिया जाएगा. मोदी ने ऐलान किया कि पटना के कंकड़बाग स्थित विकलांग अस्पताल को पुनर्जीवित कर दिव्यांगों के लिए विशिष्ट अस्पताल बनाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement