Advertisement

अपने बच्चों की बजाए लालू के बच्चों को जमीन गिफ्ट क्यों करते हैं लोग: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि जमीन जिस समय गिफ्ट की गई, उस समय राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री थीं. वहीं जिस समय यह जमीन खरीदी गई थी, उस दौरान लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी
सुरभि गुप्ता/सुजीत झा
  • पटना,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर एक बार फिर हमला बोला है. सुशील मोदी ने बताया कि सुभाष चंद्र चौधरी ने पटना के श्रीकृष्णपुरी स्थित जमीन को आरजेडी अध्यक्ष की बड़ी बेटी मीसा भारती को गिफ्ट किया. सुभाष चंद्र चौधरी आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साढ़ू है और मीसा भारती के मौसा लगते हैं.

Advertisement

लालू के CM रहते खरीदी गई थी जमीन: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि जमीन जिस समय गिफ्ट की गई, उस समय राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री थीं. वहीं जिस समय यह जमीन खरीदी गई थी, उस दौरान लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे. मोदी ने स्पष्ट बेनामी संपत्ति का आरोप लालू प्रसाद यादव पर लगाते हुए कहा कि यह जमीन 1993 में खरीदी गई. जमीन का 10 वर्षों तक दाखिल खारिज नहीं कराया गया. जमीन गिफ्ट करने के कुछ महीने पहले सुभाष चंद्र चौधरी के नाम दाखिल खारिज कराया गया.

मीसा को क्यों भेंट की गई जमीन: सुशील मोदी

11 नवंबर 2003 को जब जमीन गिफ्ट किया गया, उस समय इसकी कीमत 11 लाख 32 हजार रुपए लगाई गई, आज इसकी कीमत करोड़ों में होगी. सुशील मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि सुभाष चंद्र चौधरी को 1993 में जमीन खरीदने के लिए किसने पैसे दिए. सुभाष चौधरी ने अपने बच्चों के नाम जमीन लिखने की बजाए मीसा भारती को क्यों गिफ्ट किया.

Advertisement

शिक्षक रहे हैं सुभाष चंद्र चौधरी

सुभाष चंद्र चौधरी गोपालगंज के परगछिया गांव के रहने वाले हैं और लालू प्रसाद यादव के सगे साढ़ू हैं. वे हाई स्कूल के शिक्षक थे, जो 2016 में रिटायर हो चुके हैं. इनके तीन बेटे हैं, जिसमें एक लड़का अरुण पटना में रहता है. एक लड़की है जो एमबीबीएस डॉक्टर है.

लालू परिवार को जमीन गिफ्ट करने वाले 10वें शख्स

मोदी ने कहा कि सुभाष चौधरी भी ललन चौधरी हृदयानंद चौधरी की तरह हैं, जो दूसरों को कीमती जमीन गिफ्ट करने में क्या अपने लिए भी जमीन लेने में शायद ही सक्षम होंगे. जाहिर है इसके लिए उन्हें पैसा दिया गया ताकि उनके नाम पर बेनामी संपत्ति बनाई जा सके. सुशील मोदी के मुताबिक सुभाष चंद्र चौधरी ऐसे 10वें व्यक्ति हैं, जिन्होंने लालू यादव के परिवार को जमीन गिफ्ट की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement