Advertisement

नीतीश बनाम मोदी होने वाला बिहार चुनाव सब कुछ बदल देगा: जयराम रमेश

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ उनकी पार्टी का महागठबंधन दिल्ली की ही तरह बिहार में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोक देगा.

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश (फाइल) कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश (फाइल)
aajtak.in
  • ,
  • 29 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:37 AM IST

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ उनकी पार्टी का महागठबंधन दिल्ली की ही तरह बिहार में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोक देगा.

रमेश ने कहा, 'बिहार के चुनाव राजनीतिक रूप से बड़ा परिवर्तन लाने वाले होंगे. साफ है कि सरकार की नीति 2014 के आम चुनाव की ही तरह दोमुंही होगी.' उन्होंने कहा कि यह दोमुंही नीति यह है कि ऊपर विकास के एजेंडे को रखो और नीचे के स्तर पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण में लगे रहो.

Advertisement

नीतीश बनाम मोदी होगा मुकाबला
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'धर्म आधारित जनगणना का आंकड़ा अचानक ही नहीं जारी हो गया है. इस सरकार की चाल और नीयत जनता समझ चुकी है. बिहार की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी टक्कर होने जा रही है. जाति बड़ा रोल निभाने जा रही है. मुकाबला नीतीश बनाम मोदी होने जा रहा है.'

रमेश ने कहा, 'राजनीतिक रूप से एक और महत्वपूर्ण पक्ष हार्दिक पटेल है, जिसने एक दिन में गुजरात के नक्शे को बदल दिया है. इसने हकीकत से पर्दा हटाकर गुजरात मॉडल को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है.'

'खुद मोदी ने नकारा था GST'
वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक पर रमेश ने कहा कि राज्यों के वित्त मंत्रियों ने सर्वसम्मति से विधेयक का समर्थन किया था. सिर्फ गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोध किया था. अब प्रधानमंत्री बनते ही उन्हें इस विधेयक में खूबियां नजर आने लगीं. उन्होंने कहा कि जीएसटी पास कराने के लिए संसद के विशेष सत्र के बारे में सरकार ने कांग्रेस से कोई बात नहीं की है.

Advertisement

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement