Advertisement

बिहार: समस्तीपुर में बागमती का कहर, कई घर डूबे, कई जगहों पर सड़क संपर्क टूटा

बागमती नदी खतरे के निशान काफी ऊपर बह रही है. इस बीच समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड की 5 हजार से अधिक की आबादी इस बाढ़ से प्रभावित हुई है. इस बाढ़ के पानी में प्रखंड के गोवर सिट्ठा का सरकारी मिडिल स्कूल डूब गया है.

बिहार में बाढ़ के पानी में डूबे कई इलाके (फोटो: Aajtak) बिहार में बाढ़ के पानी में डूबे कई इलाके (फोटो: Aajtak)
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 25 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:08 AM IST

  • गोवर सिट्ठा में बागमती नदी के बाढ़ के पानी में सरकारी स्कूल डूबा
  • तीरा पंचायत में बागमती नदी का पानी घरों में घुसा सड़क संपर्क टूटा

बागमती नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने के बाद समस्तीपुर के कल्याणपुर के चार पंचायतों में लोगों को भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. बागमती नदी ने उन पर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कहीं घर डूब गए हैं तो कहीं स्कूल. सड़क पर बाढ़ का पानी आ जाने से लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. लोग जुगाड़ वाले नाव से सामानों को ढो रहे हैं या उसे आवाजाही में भी इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि बागमती नदी खतरे के निशान काफी ऊपर बह रही है. इस बीच समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड की 5 हजार से अधिक की आबादी इस बाढ़ से प्रभावित हुई है. इस बाढ़ के पानी में प्रखंड के गोवर सिट्ठा का सरकारी मिडिल स्कूल डूब गया है. यहां बाढ़ का पानी कई घरों में घुस गया है. कई जगहों पर सड़क के ऊपर पानी आ गया है. जिससे लोगों का आना-जाना प्रभावित हो गया है.

यह भी पढ़ें: मधुबनी में थाना बना टापू, बाढ़ के पानी में डूब गईं गांवों की सड़कें

कल्याणपुर के तीरा पंचायत के लोग जुगाड़ की नाव से घरों का सामान सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं. इसके लिए ये लोग मछली के डब्बों से बनी नाव की मदद ले रहे हैं. सड़क के ऊपर कमर भर पानी आ गया है और कई घर डूब गए हैं. किसी तरह जुगाड़ वाली नाव से इनका काम चल रहा है. गौरतलब है कि समस्तीपुर में बागमती और बुढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान के काफी ऊपर बहने लगी हैं.

Advertisement

सड़क पर आया बाढ़ का पानी, नाव बनी सहारा

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड स्थित नामपुर, कलौंजर, तीरा और गोवर सिट्ठा में सड़क पर बाढ़ का पानी आ जाने से जिले से संपर्क टूट गया है. यहां आने-जाने का एकमात्र सहारा नाव ही बची है, जिससे लोग आवाजाही कर रहे हैं. बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने कल्याणपुर के चकमेहसी और रोसड़ा में एसडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया है. इसके साथ ही अधिकारी नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें: पानी में डूबा घर, नाव पर कट रही जिंदगी... बिहार के 10 से अधिक जिलों में बाढ़ से तबाही

बाढ़ के कारण जानवरों का भी सुरक्षित स्थान पर पलायन जारी

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर में जटमलपुर के पास खेत मे बागमती नदी में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण अब जानवरों के जान पर भी आफत आ गयी है. खेतों में रहने वाले नील गायों ने भी पानी के बीच से अपनी जांच बचा कर सुरक्षित स्थान की तलाश में निकलना शुरू कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement