Advertisement

मोइनुल हक क्रिकेट स्टेडियम के फिरेंगे दिन, बिहार सरकार संवारने को तैयार

राज्य सरकार पटना स्थित मोइनुल हक क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के साथ एक MOU साइन करेगी. सुशील मोदी ने इस बात को लेकर भी खुशी जाहीर की कि अब 17 साल के बाद बिहार की टीम भी रणजी क्रिकेट में हिस्सा ले सकेगी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते ही इस साल होने वाले रणजी ट्रॉफी और अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को हरी झंडी दे दी थी. बता दें कि 1999 में बिहार के विभाजन के बाद से ही दो गुटों के बीच क्रिकेट एसोसिएशन को लेकर प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई थी. जिसमें एक तरफ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) तो वहीं दूसरी तरफ एसोसिएशन फॉर बिहार क्रिकेट (ABC) था. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद बिहार अब स्वतंत्र रुप से रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले पाएगा.

Advertisement

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार पटना स्थित मोइनुल हक क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के साथ एक MOU साइन करेगी. सुशील मोदी ने इस बात को लेकर भी खुशी जाहीर की कि अब 17 साल के बाद बिहार की टीम भी रणजी क्रिकेट में हिस्सा ले सकेगी.

सुशील मोदी ने यह भी कहा कि बिहार के बंटवारे के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन विवादों के घेरे में आ गया था. लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह स्पष्ट हो गया है की बिहार की टीम भी इस साल से रणजी मैचों में हिस्सा लेगी. सुशील मोदी ने यह भी अशवासन दिया कि सरकार मोइनुल हक स्टेडियम को विकसित करने के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के साथ समझौता करेगी ताकि स्टेडियम में बिहार के बच्चें उच्च स्तरीय क्रिकेट का प्रशिक्षण हासिल कर सकें.

Advertisement

आप को बता दें कि बिहार के विभाजन के बाद से ही पटना के मोइनुल हक क्रिकेट स्टेडियम में एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है. मंगलवार को सुशील मोदी चार दिवसीय बिहार एकलव्य खेल का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य में इस वक्त 22 एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र संचालित करके 370 बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. सुशील मोदी ने यह भी जानकारी दी कि अगले साल 17 एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र खोलकर 1000 बच्चों को नामांकित करके प्रशिक्षण देना सरकार का लक्ष्य है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement