Advertisement

बिहार: लालू यादव की एक और संपत्ति को आयकर विभाग ने कर लिया जब्त

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आयकर विभाग ने लालू परिवार की एक और बेनामी संपत्ति को तत्कालीन तौर पर जब्त कर लिया है.

लालू प्रसाद यादव लालू प्रसाद यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. आयकर विभाग ने लालू परिवार की एक और बेनामी संपत्ति को तत्कालीन तौर पर जब्त कर लिया है.

बता दें कि आयकर विभाग ने पटना हवाई अड्डे के पास फुलवारी शरीफ में स्थित एक दो मंजिला इमारत को जब्त कर लिया है. प्राइम लोकेशन पर स्थित 5.5 कट्ठा में फैले इस संपत्ति का सर्किल रेट आज के दिन 3.67 करोड़ है. जानकारी के मुताबिक, 2002 में कोलकाता की एक कंपनी फेयरग्रो होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने इस संपत्ति को तकरीबन ₹65 लाख में खरीदा था. (फोटो- लालू की जब्त हुई संपत्ति)

Advertisement

लालू के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव और दो बेटियां रागिनी और चंदा यादव फेयरग्रो होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में 2014 और 2017 के बीच में निदेशक पद पर थे. इस संपत्ति को लेकर पिछले हफ्ते दिल्ली में आयकर विभाग में रागिनी और चंदा यादव से पूछताछ भी की थी. आयकर विभाग ने 23 अप्रैल को तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को पटना में संपत्ति को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन दोनों भाई आयकर विभाग के सामने पेश नहीं हुए.

लालू परिवार की तरफ से इस संपत्ति को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद आयकर विभाग ने इसे लालू परिवार की बेनामी संपत्ति माना और इसे तत्कालिक तौर पर जब्त कर लिया है.

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने अब तक लालू परिवार के एक दर्जन से भी ज्यादा दिल्ली और पटना में स्थित संपत्तियों को जब्त कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement