Advertisement

बिहार चुनाव: लेफ्ट पार्टियां 230-240 सीटों पर आजमाएगी किस्मत

सीपीआई के पूर्व महासचिव एबी बर्धन ने कहा है कि बिहार चुनाव में पूंजीवादी और सांप्रदायिकतावादी एनडीए गठबंधन को हराना है. दूसरा गठबंधन जिसमें लालू और नीतीश शमिल हैं वह अवसरवादियों का गठबंधन है. हमें दोनों को हराना होगा. तीसरा गठबंधन यानी वमपंथी दलों को जीत दर्ज करनी होगी.

सीपीआई के पूर्व महासचिव एबी बर्धन सीपीआई के पूर्व महासचिव एबी बर्धन
aajtak.in
  • पटना,
  • 07 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

सीपीआई के पूर्व महासचिव एबी बर्धन ने कहा है कि बिहार चुनाव में पूंजीवादी और सांप्रदायिकतावादी एनडीए गठबंधन को हराना है. दूसरा गठबंधन जिसमें लालू और नीतीश शमिल हैं वह अवसरवादियों का गठबंधन है. हमें दोनों को हराना होगा. तीसरा गठबंधन यानी वमपंथी दलों को जीत दर्ज करनी होगी.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने लालू प्रसाद यादव के शासन में 15 साल और नीतीश कुमार के शासन के 10 साल देखें हैं. हमने नीतीश और लालू को 25 साल बर्दाश्त किया है. दोनों ने सिर्फ लोगों को बाते बनाकर धोखा दिया है. दोनों ने बिहार के गरीब लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया. बर्धन ने घोषणा की कि बिहार में तीसरे मोर्चे की तरह वामपंथी दल सामने आया है और हम 230 से 240 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

वहीं माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि मैं बिहार के लोगों से यह अपील करता हूं कि वो दुःशासन और सिंहासन की राजनीति को सिरे से नकार दें. बिहार के लोगों को अब नए राजनीतिक दल को मौका देना चाहिए. येचुरी ने जनता से अपील की कि वो एक बार माकपा को सेवा करने का मौका दे. येचुरी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्‍ली चुनाव परिणामों ने उन्‍हें उनकी औकात बता दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement