मुजफ्फरपुर कांड: बृजेश और मंत्री मंजू के पति के बीच 5 महीने में 17 बार फोन पर हुई बात

बता दें कि बालिका गृह रेप कांड के खिलाफ नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन किया था. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए थे.

Advertisement
बृजेश ठाकुर बृजेश ठाकुर

मोनिका गुप्ता / रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार मामले में सीबीआई की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. सीबीआई की जांच में इस मामले के मास्टरमाइंड बृजेश ठाकुर और समाज कल्याण विभाग की मंत्री कुमारी मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा को लेकर खुलासा हुआ है.

सीबीआई की जांच के दौरान बृजेश ठाकुर के 3 सिम कार्ड की कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड की. जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि वह जनवरी से मई तक चंद्रशेखर वर्मा से लगातार संपर्क में था. कॉल डिटेल रिकॉर्ड से पता चला है कि इस दौरान बृजेश ठाकुर ने चंद्रशेखर वर्मा से 17 बार फोन पर बातचीत की.

Advertisement

बृजेश ठाकुर और चंद्रेश्वर वर्मा के बीच में थी दोस्ती

सीबीआई की चल रही जांच में यह बात भी सामने आई है कि कई मौकों पर बृजेश ठाकुर और चंद्रशेखर वर्मा एक साथ पटना से दिल्ली जाया करते थे और कई दिनों तक साथ में दिल्ली में रहते थे. सूत्रों के मुताबिक बृजेश ठाकुर के ड्राइवर ने सीबीआई जांच में इस बात की पुष्टि की है कि बृजेश ठाकुर और चंद्रेश्वर वर्मा के बीच में दोस्ती थी और दोनों का साथ में उठना बैठना भी था.

इस खुलासे को लेकर सीबीआई और सबूत तलाशने में जुटी है. माना जा रहा है कि सीबीआई उस ट्रेवल एजेंट को ढूंढने में लगी है जो बृजेश ठाकुर और चंद्रशेखर वर्मा का दिल्ली के लिए हवाई जहाज का टिकट अक्सर बुक कराया करता था.

इसी बीच सीबीआई ने बृजेश ठाकुर के करीबी मधु कुमारी की भी तलाश तेज कर दी है. माना जा रहा है कि मधु कुमारी पिछले 20 सालों से बृजेश ठाकुर की संपर्क में थी और उसकी सबसे बड़ी राजदार है. सूत्रों के मुताबिक, मधु कुमारी के नेपाल भागने की भी खबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement