Advertisement

बिहारः अब पिछड़ों में गिने जाएंगे तेली

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि मैट्रिक (10 वीं) की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले सवर्ण छात्रों को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

Nitish Kumar (file) Nitish Kumar (file)
aajtak.in
  • पटना,
  • 22 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि मैट्रिक (10 वीं) की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले सवर्ण छात्रों को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

बिहार विधानसभा परिसर में उन्होंने कहा, 'सरकार सवर्ण आयोग द्वारा दिए गए प्रतिवेदन की अनुशंसा के बाद राज्य की उच्च जातियों के परिवार से आने वाले छात्र जिनकी पारिवारिक आय 1.50 लाख रुपये से कम है और मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त की है, वैसे छात्रों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि उच्च जातियों के एक से दस वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि तेली जाति को अब अत्यंत पिछड़े वर्गों की सूची में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछड़े वर्गों की सूची में शामिल तमोली (चौरसिया) और बढ़ई जाति को भी अब अत्यंत पिछड़े वर्गों की सूची में शामिल किया गया है.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement