Advertisement

मांझी ने कहा-'नीतीश को बैलेट के जरिए जवाब दे जनता'

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अन्य दलों के साथ तालमेल की घोषणाओं से बचते हुए कहा कि उनके जनकल्याणकारी निर्णयों को पलट देने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता बैलेट के जरिए जवाब दे.

गरीब स्वाभिमान रैली मेें मांझी गरीब स्वाभिमान रैली मेें मांझी
aajtak.in
  • पटना,
  • 20 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अन्य दलों के साथ तालमेल की घोषणाओं से बचते हुए कहा कि उनके जनकल्याणकारी निर्णयों को पलट देने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता बैलेट के जरिए जवाब दे.

पूर्व मुख्यमंत्री मांझी नीतीश कुमार से अलग होकर जेडीयू के 17 बागी विधायकों के साथ मिलकर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा बना चुके हैं और उसके बाद से पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर जनसभाएं कर रहे हैं. अलग-अलग जगहों पर जनसभाएं करने के बाद नीतीश ने सोमवार को पटना के गांधी मैदान में ‘गरीब स्वाभिमान रैली’ को संबोधित किया.

Advertisement

मांझी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में अगर रत्ती भर भी संवेदनशीलता है तो वे उनके जनकल्याणकारी निर्णयों को लागू करेंगे, नहीं तो वे उन्हें चैन से बैठने नहीं देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि एकतरफ शिक्षकों, महिलाओं, दलितों के आवासन, पुलिसकर्मियों से संबंधित उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं को उन्हें लागू करने के लिए पैसा नहीं होने का बहाना करके रद्द कर दिया लेकिन प्रदेश में करोडों रुपये पटना में संग्रहालय, नए विधानसभा भवन और सड़कों पर अनावश्यक पुल बनाने पर खर्च किए जा रहे हैं.

मांझी ने कहा कि वर्तमान विधानसभा में 243 सदस्यों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान है. वैसे में उसके लिए नए भवन के निर्माण की क्या जरूरत थी. सच्चाई यह है कि झारखंड के बिहार से अलग होने से पहले वर्तमान विधानसभा में 324 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था थी. हालांकि मांझी अपनी इस रैली के दौरान नए दल के गठन तथा इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में अन्य दलों के साथ तालमेल को लेकर वे कुछ नहीं बोले.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement