Advertisement

बिहारः पटना में सेल्समैन को मारी गोली, हालत नाजुक

बिहार की राजधानी पटना में लूट की कोशिश के दौरान बदमाशों ने एक सेल्समैन को गोली मार दी. सेल्समैन को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस काफी देर से मौका-ए-वारदात पर पहुंची.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/सुजीत झा
  • पटना,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में लूट की कोशिश के दौरान बदमाशों ने एक सेल्समैन को गोली मार दी. सेल्समैन को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस काफी देर से मौका-ए-वारदात पर पहुंची.

घटना पटना के कंकड़बाग इलाके की है. पीड़ित युवक एक प्राइवेट कंपनी का सेल्समैन बताया जा रहा है, वह दानापुर में रहता है, अपराधियों ने उससे पैसे लूटने की कोशिश की. जब युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी.

Advertisement

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाइक से युवक को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इससे ठीक 24 घंटे पहले पटना से सटे बिहटा में अपराधियों ने बुधवार को एक दवा दुकानदार से रंगदारी वसूलने के लिए गोलीबारी की थी, जिसके बाद बिहटा के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement