Advertisement

जानिए कौन हैं अमरेंद्र धारी सिंह जिनको RJD ने दिया राज्यसभा का टिकट

अमरेंद्र धारी सिंह ने अपने शुरुआती पढ़ाई पटना के सेंट माइकल स्कूल से पूरी की जिसके बाद वह दिल्ली यूनिवर्सिटी चले गए. वहां से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. बताया जाता है कि अमरेंद्र धारी सिंह का कारोबार फर्टिलाइजर और केमिकल फैक्ट्री और रियल एस्टेट से जुड़ा है.

अमरेंद्र धारी सिंह हैं आरजेडी के राज्यसभा उम्मीदवार (तस्वीर- आज तक) अमरेंद्र धारी सिंह हैं आरजेडी के राज्यसभा उम्मीदवार (तस्वीर- आज तक)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

  • भूमिहार जाति से आते हैं अमरेंद्र धारी सिंह
  • करोड़पति हैं, दिल्ली से चलाते हैं कारोबार
अमरेंद्र धारी सिंह का आरजेडी से कोई नाता नहीं है, साथ ही वह सवर्ण (भूमिहार) जाति से आते हैं. मगर इसके बावजूद भी लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने इनको राज्यसभा भेजने के लिए उम्मीदवार बनाया है. लालू प्रसाद के इस फैसले ने सबको चौंका दिया है क्योंकि उनके बारे में कहा जाता है कि वह बैकवर्ड की राजनीति करते हैं.

बिहार में यादव और भूमिहार जाति का एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी माने जाते रहे हैं. ऐसे में लालू प्रसाद के इस फैसले से सब चकित हैं. अमरेंद्र धारी सिंह बड़े कारोबारी हैं. मूलतः वह ग्रामीण पटना के दुल्हन बाजार के एनखां गांव के रहने वाले हैं.

Advertisement

अमरेंद्र धारी सिंह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पटना के सेंट माइकल स्कूल से पूरी की थी जिसके बाद वह दिल्ली यूनिवर्सिटी चले गए थे. वहां से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. बताया जाता है कि अमरेंद्र धारी सिंह का कारोबार फर्टिलाइजर और केमिकल फैक्ट्री और रियल एस्टेट से जुड़ा है. उनका सारा कारोबार दिल्ली से ही संचालित होता है.

यह भी पढ़ें: तेजप्रताप जरूरी या मजबूरी? RJD राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तेजस्वी ने दी जगह

अविवाहित हैं अमरेंद्र धारी सिंह

अमरेंद्र धारी सिंह ने अब तक शादी नहीं की है और वह अविवाहित हैं. अमरेंद्र धारी सिंह का पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी इलाके में बंगला भी है. अमरेंद्र धारी सिंह पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्य भी करते आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि फिलहाल वह दिल्ली में 200 बेड का चैरिटेबल हॉस्पिटल बना रहे हैं. अमरेंद्र धारी सिंह अपने पिता प्रताप धारी सिन्हा और माता उर्मिला सिंह के नाम पर एक फाउंडेशन भी चलाते हैं.

Advertisement

सामाजिक कार्यों में रहें हैं सक्रिय

बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद जो छात्रों को आईआईटी में दाखिले की कोचिंग कराने के लिए सुपर 30 चलाते हैं, उसको भी पिछले कई सालों से अमरेंद्र धारी सिंह अपने फाउंडेशन के जरिए फाइनेंस करते आ रहे हैं. यानी कि अभयानंद के सुपर 30 से पास करने के बाद आईआईटी में दाखिला लेने वाले कई छात्रों को अमरेंद्र धारी सिंह ने वित्तीय मदद भी की है.

यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ-साथ आरजेडी ने भी कांग्रेस को दिया जोर का झटका

करोड़पति हैं अमरेंद्र धारी सिंह

राज्यसभा के लिए नामांकन करने के दौरान अमरेंद्र धारी सिंह ने जो शपथ पत्र दायर किया है उसके मुताबिक उनकी उम्र 60 साल है. शपथ पत्र में अमरेंद्र धारी सिंह ने अपना पता दिल्ली के D285- डिफेंस कॉलोनी में बताया है.

शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास इस वक्त हाथ में तकरीबन 17 लाख रुपये हैं. बैंक में कैश और फिक्स डिपाजिट तकरीबन 107 करोड़ है. शेयर और बॉन्ड में निवेश तकरीबन 14 करोड़ है. पोस्ट ऑफिस में निवेश तकरीबन 54 लाख है. कुल मिलाकर अमरेंद्र धारी सिंह ने शपथ पत्र में अपनी चल संपत्ति तकरीबन 188 करोड़ बताया है जबकि अचल संपत्ति तकरीबन 50 करोड़ रुपये बताया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement