Advertisement

दिल्ली: आधी रात को सड़कों पर 100 से ज्यादा बाइकर्स का तांडव, 20 गिरफ्तार

सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह थी कि यह सब पुलिस की नजरों के सामने हो रहा था और पुलिस बेबस की तरह केवल देखती रह गई. दरअसल बाइकर्स की संख्या इतनी ज्यादा थी कि कोई भी पुलिसकर्मी बीच सड़क पर जा कर उन्हें रोकने की कोशिश नहीं कर पा रहा था.

बाइकर्स का हुड़दंग बाइकर्स का हुड़दंग
ब्रजेश मिश्र/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

दिल्ली में बुधवार रात बाइकर्स गैंग का खौफ देखा गया. पूरी रात सड़कों पर सैकड़ों की तादात में बाइक सवार घूम रहे थे. एक तरफ इनकी रफ्तार बहुत तेज थी तो दूसरी तरफ यह सभी गाड़ी को बहुत खतरनाक ढंग से चला रहे थे. कोई एक पहिए के बल स्टंट दिखा रहा था तो कोई बाइक पर खड़े होकर चला रहा था.

Advertisement

सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह थी कि यह सब पुलिस की नजरों के सामने हो रहा था और पुलिस बेबस की तरह केवल देखती रह गई. दरअसल बाइकर्स की संख्या इतनी ज्यादा थी कि कोई भी पुलिसकर्मी बीच सड़क पर जा कर उन्हें रोकने की कोशिश नहीं कर पा रहा था. सैकड़ों की तादाद में बाइक सवार पुलिसवालों के सामने ही तेजी से स्टंट दिखाते हुए और शोर मचाते हुए निकल रहे थे.

हाई सिक्योरिटी वीआईपी इलाके में हुड़दंग
बाइकर्स का हुड़दंग और कहीं नहीं, दिल्ली के सबसे हाई सिक्योरिटी जोन नई दिल्ली में हो रहा था और यह सब इंडिया गेट के सर्किल से लेकर कनॉट प्लेस और आस-पास के सभी वीवीआईपी इलाके के पास हो रहा था.

लोगों को हुई परेशानी
दरअसल, बाइक सवार इतने खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहे थे कि उनके आस-पास चल रहे लोग घबराकर अपना संतुलन खो बैठे थे. एक परिवार तो चोटिल होते-होते बचा.

Advertisement

जब पुलिस जागी बाईकर्स भागे
आखिरकार कई घंटे की हुड़दंग के बाद जब दिल्ली पुलिस अपनी फॉर्म में आई तब बाइकर्स की शामत आ गई. दिल्ली पुलिस ने एक साथ कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगा दी और फोर्स लेकर बीच सड़क पर उतर आई. अचानक सामने से आ रहे हैं बाइकर्स दिल्ली पुलिस के चंगुल में फंस गए.

जब पकड़े गए तब गिड़गिड़ाए
जैसे ही पुलिस वालों ने बाइकर्स को पकड़ा तो उनके तेवर नरम हो गए कोई माफी मांगने लगा तो कोई दोबारा ऐसा न करने की बात कह कर छोड़ देने की मांग करने लगा लेकिन पुलिस ने एक ना सुनी. पुलिस ने बाइकर्स को पीसीआर में भर लिया गया और उनकी गाड़ियों को भी जब्त कर लिया. देर रात तक पुलिस ने 20 से ज्यादा बाइकर्स को पकड़ लिया था. हालांकि कइयों ने पुलिस की बैरिकेडिंग देख कर पहले ही अपना रास्ता बदल लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement