Advertisement

हुड़दंगियों को काबू करने के लिए IPS बने बाइकर्स

नए साल पर इलाकों में शांति बने रहे इसके लिए अधिकारियों को लाल बत्ती की गाड़ी से उतार उनको पीली सरकारी बाइक थमा दी गई है. सायरन बजाती आईपीएस अधिकारियों की बाइक रातभर सड़कों पर घूमती रही.

दिल्ली पुलिस दिल्ली पुलिस
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

नए साल के आगाज पर दिल्ली पुलिस कुछ अलग अंदाज में दिखी. दिल्ली पुलिस के आईपीएस अधिकारी खुद बाइकर्स बनकर सड़कों पर हुड़दंगियों से निपटने के लिए उतरे. दिल्ली पुलिस ने हुड़दंगियों पर काबू पाने के लिए सड़कों पर आईपीएस अधिकारियों को उतार दिया.

नए साल पर इलाकों में शांति बने रहे इसके लिए अधिकारियों को लाल बत्ती की गाड़ी से उतार उनको पीली सरकारी बाइक थमा दी गई है. सायरन बजाती आईपीएस अधिकारियों की बाइक रातभर सड़कों पर घूमती रही. दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर सुनील गौतम ने बताया, 'हम सभी बाइक से रात भर उन सभी इलाकों की निगरानी करेंगे जहां नए साल के मोके पर बाइकर्स हुड़दंग मचाते हैं.

Advertisement

आईपीएस, डीसीपी सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट, प्रमादित्य ने कहा, 'बाइक पर हुड़दंग मचाने वाले को पकड़ने में आसानी होगी. छोटी-छोटी गलियों में भी हम जा सकते हैं. पुलिस के आला अधिकारी मध्य दिल्ली के उन सभी इलाको में बाइक से गस्त लगाते रहे जहां हुड़दंगियों द्वारा नए साल के मौके पर खलल डाली जा सकने की संभावना थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement