Advertisement

बिनुरा फर्नांडो भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

पहले ही कमजोर श्रीलंकाई टीम को सोमवार को तब एक और करारा झटका लगा, जब उसके तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो को पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया.

बिनुरा फर्नांडो बिनुरा फर्नांडो
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

पहले ही कमजोर श्रीलंकाई टीम को सोमवार को तब एक और करारा झटका लगा, जब उसके तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो को पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया.

श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘कल नेट में गेंदबाजी करते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इसलिए वह पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह शमिंडा इरांगा को शामिल किया गया है.’ टीम अपने नियमित टी20 कप्तान लसिथ मलिंगा और टेस्ट कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के बिना यहां आई है जो चोटों से उबर रहे हैं. इनके अलावा टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद नहीं हैं.

Advertisement

आलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान भी उंगली की चोट से उबर रहे हैं और मंगलवार को का मैच नहीं खेल पाएंगे लेकिन रांची में 12 फरवरी को होने वाले दूसरे मुकाबले में उनके खेलने की उम्मीद है. चांदीमल ने कहा, ‘दिलशान की उंगली फ्रैक्चर है. वह कल के मैच में उपलब्ध नहीं होंगे लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में खेलेंगे.’

सीरीज के बारे में चांदीमल ने कहा कि इससे युवाओं को बड़े मंच पर परफॉर्म करने का बढ़िया मौका मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘पांच में से चार खिलाड़ी चोटिल हैं. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों के पास एशिया कप और वर्ल्ड टी20 चैम्पियनशिप से पहले यह बढ़िया मौका होगा. हम गत वर्ल्ड टी20 चैम्पियन हैं लेकिन संगा (कुमार संगकारा) और महेला (जयवर्धने) का संन्यास हमारे लिए बड़ा झटका रहा. प्रत्येक टीम उतार चढ़ाव देखती है. हम यहां अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement