Advertisement

इस हिरोइन से संजीव कुमार को था प्यार, दिल टूटने के बाद नहीं की शादी

संजीव कुमार बॉलीवुड के उन बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं जिनका काम बोलता है. संजीव का कर‍ियर जितना सफल रहा उनकी पर्सनल लाइफ में उतनी ही उथल-पुथल रही. संजीव बॉलीवुड की इस अदाकारा से बहुत प्यार करते थे  और उनके लिए उन्होंने कभी शादी नहीं की.

संजीव कुमार संजीव कुमार
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

बॉलीवुड में शोले जैसी मूवी शायद ही दोबारा बन पाए. इस फिल्म के सारे किरदार और डायलॉग्स लोगों को जुबानी याद हैं. इस फिल्म का किरदार ठाकुर जिसे एक्टर संजीव कुमार ने निभाया था लोगों के जेहन में आजतक बसा हुआ है. आज बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक संजीव कुमार का जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम उनके करियर और उनकी पर्सनल लाइफ की कहानी जानेंगे.

Advertisement

जिस दौर में एक्टर्स हिरोइनों के साथ रोमांटिक फिल्में करने में बिजी रहते थे संजीव ने एक्ट‍िंग के करियर में कुछ नया करने की ठानी. संजीव जब मुंबई में थिएटर कर रहे थे तभी उन्होंने 22 साल की उम्र में एक 60 साल के आदमी का किरदार निभाया था. संजीव के टैलेंट को गुलजार ने अपनी फिल्मों कोशिश, आंधी और मौसम जैसी फिल्मों में दिखाने का काम किया.

हेमा ने खोला राज- मेरे प्रशंसक थे अटलजी, एक ही फिल्म को 25 बार देखा

1973 में आई फिल्म कोशिश के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड और कंट्रोवर्सी में रही फिल्म आंधी के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.

लाखों फैंस और एक सफल करियर के बाद भी संजीव कुमार की लाइफ में एक खालीपन हमेशा रहा. उनकी पर्सनल लाइफ काफी दुखद रही. एक्ट्रेस हेमा मालिनी के प्यार में पड़े संजीव ने कभी शादी नहीं की. हेमा मालिनी ने उनके प्यार को ठुकरा कर एक्टर धमेंद्र से शादी कर ली और उनके एकतरफा प्यार में संजीव ने सारी जिंदगी अकेले ही गुजार दी.

Advertisement

हेमा मालिनी के साथ हुए हादसे के बाद पूरी रात बेचैन रहे धर्मेंद्र

संजीव कुमार दिल की बीमारी के मरीज थे. संजीव 47 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. बॉलीवुड में उन्होंने कई मुकाम कायम किए और कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा भी रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement