Advertisement

सिसोदिया बोले- '2 दिन के लिए दिल्ली पुलिस हमें दें, चढ़ा देंगे निर्भया के कातिलों को फांसी'

निर्भया मामले में दोषियों को फांसी देने के मामले में बीजेपी शासित केंद्र सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी में बयानबाजी तेज हो गई है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (PTI) दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

  • BJP ने लगाया था दिल्ली सरकार पर लेटलतीफी का आरोप
  • AAP की ओर से ओर डिप्टी सीएम सिसोदिया ने किया हमला

निर्भया मामले में दोषियों को फांसी देने के मामले में बीजेपी शासित केंद्र सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी में बयानबाजी तेज हो गई है. दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर निर्भया मामले में दोषियों की फांसी में हो रही देरी का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

इस बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पूरे मामले में दिल्ली सरकार पर लेटलतीफी का आरोप लगाया था, जिसके जवाब में मनीष सिसोदिया बीजेपी पर हमलावर हो गए.

सिसोदिया ने कहा,  'दुःख हुआ कि केंद्र के वरिष्ठ मंत्री इतने संवेदनशील मसले पर इतना बड़ा झूठ बोल रहे हैं. पुलिस आपकी, कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आपकी, तिहाड़ का डीजी आपका, फिर सवाल हमसे क्यों? मैं जानता हूं कि आपके पास मुद्दे नहीं हैं, लेकिन इतनी घटिया बयानबाजी मत कीजिए.' आगे मनीष सिसोदिया ने कहा,  'दिल्ली पुलिस दो दिन के लिए हमें देकर देख लीजिए, निर्भया के दोषियों को फांसी चढ़वा देंगे.'

देरी के लिए भाजपा जिम्मेदारः संजय सिंह

इससे पहले आम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने भी भाजपा पर हमला करते हुए कहा  'सब जानते हैं दिल्ली पुलिस भाजपा और केंद्र के हाथ मे हैं. फांसी में हो रही देरी के लिए भाजपा जिम्मेदार है. केंद्रीय मंत्री को माफी मांगनी चाहिए कि फांसी टल रही है. दिल्ली सरकार ने तो दया याचिका कुछ घंटे में खारिज कर दी थी. दिल्ली सरकार का पुलिस से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि 'तिहाड़ जेल में अपॉइंटमेंट LG साहेब करें तो जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की कैसे? निर्भया के आरोपियों की फांसी की देरी में भाजपा जिम्मेदार है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement