Advertisement

PDP से नाता टूटने के बाद आज जम्मू में जनता से संवाद करेंगे शाह

अमित शाह सुबह करीब 10.30 बजे जम्मू में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 3 बजे आरएसएस मुख्यालय जाएंगे. शाम 4 बजे शाह जनसभा को संबोधित करेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो) बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
जावेद अख़्तर/अश्विनी कुमार
  • जम्मू,
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन समाप्त होने के बाद अमित शाह राज्य के दौरे पर जा रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष शाह आज जम्मू में एक रैली को संबोधित करेंगे.

बीजेपी ने बताया कि पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर अमित शाह जम्मू जा रहे हैं. जहां बलिदान दिवस मनाया जाएगा और अमित शाह रैली को संबोधित करेंगे.

Advertisement

पार्टी प्रवक्ता अनिल बलूनी ने बताया कि शाह डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और इसके अलावा दूसरे सांगठनिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

अमित शाह जम्मू पहुंचकर सबसे पहले पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्यालय जाएंगे. शाम 4 बजे शाह जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीडीपी से गठबंधन तोड़ने के बाद अमित शाह का यह जम्मू दौरा राजनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पार्टी की राज्य के जम्मू और लद्दाख क्षेत्र में मजबूत पकड़ है, ऐसे में पीडीपी का साथ छोड़ने के बाद बीजेपी का जोर 2019 के मद्देनजर जम्मू क्षेत्र में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने पर रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement