Advertisement

बीजेपी का नया नारा- 'यूपी में 300, गुजरात में 150'

उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली प्रचंड बहुमत से उत्साहित बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए नया नारा दिया है. गुजरात चुनाव के लिए पार्टी ने 'युपी में 300, गुजरात में 150' का नारा जारी किया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
गोपी घांघर
  • ,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली प्रचंड बहुमत से उत्साहित बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए नया नारा दिया है. गुजरात चुनाव के लिए पार्टी ने 'युपी में 300, गुजरात में 150' का नारा जारी किया है.

नए नारे से हुंकार भरने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 29 मार्च को अहमदबाद आ रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में गुजरात बीजेपी , यूपी में मिली कामयाबी का जश्न मनाने के बहाने राज्य की आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने की तैयारी में है.

Advertisement

आगामी 29 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित 'विजय विश्वास सम्मेलन’ में अमित शाह पार्टी के करीब-करीब दो लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

बीजेपी सूत्रों कि माने तो इसी दिन से बीजेपी गुजरात में अपने चुनावी प्रचार कि शुरुआत करेगी. गौरतलब हे कि अमित शाह 29 मार्च को गुजरात में बीजेपी कार्यकर्ताओ को चुनाव कि तौयारिओं को लेकर संबोधित करने के बाद 30 और 31 मार्च को राज्य विधानसभा के बजट सत्र के आखरी दो दिन में हिस्सा लेंगे. इन दो दिनों में सरकार विधानसभा में 8 विधेयक लाने जा रही है. इन विधेयकों में गौवंश हत्या रोकने और मोटर वेहिकल ऐक्ट में बदलाव करने वाले अहम विधेयक भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement