Advertisement

प्रशांत भूषण को पीटने वाले को बीजेपी ने बनाया प्रवक्ता

साल 2012 में बग्गा ने सुप्रीम कोर्ट में चेंबर में घुसकर प्रशांत भूषण के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद सुर्खियों में आए थे. प्रशांत भूषण ने उस समय कश्मीर में जनमत संग्रह करने की बात कही थी, जिसके लिए उनको तीन दिन तक तिहाड़ जेल में काटने पड़े. एक बार बग्गा बीजेपी छोड़ भी चुके हैं. उनका कहना था कि आप किसी पार्टी के सदस्य रहकर राष्ट विरोधियों से नहीं लड़ सकते.

पीएम मोदी से मुलाकात करते तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पीएम मोदी से मुलाकात करते तेजिंदर पाल सिंह बग्गा
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण से मारपीट करने वाले तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को बीजेपी ने अपना प्रवक्ता बनाया है. इस पर बग्गा ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का शुक्रिया अदा किया है. बग्गा ने कहा कि भरोसा जताने और दिल्ली भाजपा प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपने के लिए शुक्रिया. वहीं, रेलमंत्री सुरेश प्रभु समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने बग्गा को बधाई दी है.

Advertisement

 

साल 2012 में बग्गा ने सुप्रीम कोर्ट में चेंबर में घुसकर प्रशांत भूषण के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद सुर्खियों में आए थे. प्रशांत भूषण ने उस समय कश्मीर में जनमत संग्रह करने की बात कही थी, जिसके लिए उनको तीन दिन तक तिहाड़ जेल में काटने पड़े. एक बार बग्गा बीजेपी छोड़ भी चुके हैं. उनका कहना था कि आप किसी पार्टी के सदस्य रहकर राष्ट्र विरोधियों से नहीं लड़ सकते.

एक साक्षात्कार में बग्गा ने कहा था कि आपको हर चीज के लिए पार्टी नेतृत्व से अनुमति लेनी होती है. बग्गा ने कहा था, "अगर मुझे हर बात के लिए पार्टी से मंजूरी लेनी पड़े, तो मैं देशद्रोहियों के खिलाफ नहीं लड़ सकता. लिहाजा मैंने पार्टी छोड़ दी. " इसके बाद बग्गा ने भगत सिंह क्रांति सेना बनाई थी और धमकी दी थी कि अगर किसी ने राष्ट्र विरोधी बात की, तो उसे खून की होली खेलनी पड़ेगी.

Advertisement

प्रशांत पर हमला करने के बाद बग्गा ने ट्वीट किया था कि प्रशांत भूषण ने देश तोड़ने की कोशिश की है, तो मैंने उसका सिर तोड़ने की कोशिश किया. अब हिसाब चुकता. ऑपरेशन प्रशांत भूषण सफल रहा और सभी को बधाई. इसके साथ ही उन्होंने अरुंधति राय की किताब ‘ब्रोकन रिपब्लिक’के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही बग्गा ने अलगावदवादी नेता सैयद अली शाह गिलानी पर भी हमला किया था. इसके अलावा बग्गा ने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश को पेशाब पिलाने की धमकी दी थी और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पाक क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने पर भी बग्गा ने निशाना साधा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement