Advertisement

नीतीश पर BJP ने की सवालों की बौछार, पूछा- बुद्ध की धरती पर आतंकवाद क्यों?

बिहार में पांचवें चरण के मतदान से ठीक पहले बीजेपी ने अपनी तरकश से एक और तीर निकालकर महागठबंधन पर वार किया है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में आतंकवाद के 'दरभंगा मॉड्यूल' की चर्चा की, वहीं अब पार्टी ने अखबारों के विज्ञापन देकर नीतीश सरकार से राज्य में आतंकवादी गतिविधि‍यों पर सवाल किया है.

नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की फाइल फोटो नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की फाइल फोटो
स्‍वपनल सोनल/रोहित कुमार
  • पटना,
  • 03 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

बिहार में पांचवें चरण के मतदान से ठीक पहले बीजेपी ने अपनी तरकश से एक और तीर निकालकर महागठबंधन पर वार किया है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में आतंकवाद के 'दरभंगा मॉड्यूल' की चर्चा की, वहीं अब पार्टी ने अखबारों के विज्ञापन देकर नीतीश सरकार से राज्य में आतंकवादी गतिविधि‍यों पर सवाल किया है.

बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुशासन बाबू के नाम से संबोधि‍त करते हुए लिखा है, 'नकार सकें तो नकार दीजिए.' पार्टी ने विज्ञापन के जरिए राज्य सरकार से जो 9 सवाल पूछे हैं, उनमें अंत के दो सवाल आतंकवाद से जुड़े हुए हैं. इसमें दरभंगा मॉड्यूल के साथ ही यासीन भटकल का भी जिक्र है. बीजेपी ने पूछा कि है‍ कि बुद्ध और अशोक की धरती को अब क्या दरभंगा मॉड्यूल जैसी आतंकवादी गतिविधियों के लिए जाना जाएगा?

Advertisement

बीजेपी ने जेडीयू सरकार पर सवालों की झड़ी लगाने के बाद नीचे लिखा है, 'स्पष्ट है कि सुशासन आपके लिए सिर्फ एक नारा है. जवाब नहीं तो वोट नहीं.'

ये हैं राज्य सरकार से बीजेपी के 9 सवाल-

क्या यह सच नहीं है कि आप लोगों के 25 साल के राज में...

1) बिहार में दर्जनों घोटाले हुए, यहां तक कि आपके साथी एवं पूर्व मुख्यमंत्री को चारा घोटाले में 5 साल की सजा तक हुई?

2) आपके नए साथी कांग्रेस ने दिल्ली में 2-जी, सीडब्लूजी, कोयला जैसे लाखों करोड़ों के घोटाले किए?

3) जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, इंदिरा आवास, मनरेगा इत्यादि बुनियादी सेवाओं में भारी भ्रष्टाचार है?

4) बिहार दुनिया में अपहरण उद्योग और रंगदारी टैक्स के लिए जाना गया?

5) बढ़ी हुई बलात्कार, अपहरण, हत्याओं और डकैतियों की घटनाओं ने फिर से जंगलराज की याद ताजा कर दी है?

Advertisement

6) लाखों लोगों को घर बार छोड़कर रोजी-रोटी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं?

7) लाखों युवाओं को शिक्षा के लिए बिहार से बाहर जाना पड़ता है?

8) बुद्ध और अशोक की धरती को अब दरभंगा मॉड्यूल जैसी आतंकवादी गतिविधियों के लिए जाना जाता है?

9) यासीन भटकल जैसे कुख्यात आतंकवादी को आपकी पुलिस हिरासत में लेने से इनकार कर देती है?

{mospagebreak}आगे देखें, कैसा है अखबारों में दिया गया BJP का विज्ञापन....

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement