Advertisement

नीतीश के तंत्र-मंत्र के बाद सामने आई मोदी की तस्वीर, बेजान दारूवाला ने कहा- मैंने देखा मोदी का हाथ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तांत्रिक के साथ वीडियो सामने आने के कुछ ही दिन बाद अब प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर सामने आई है. इसमें वह मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला को हाथ दिखा रहे हैं.

बेजान दारूवाला ने दिखाई यह तस्वीर बेजान दारूवाला ने दिखाई यह तस्वीर
विकास वशिष्ठ
  • इंदौर/नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तांत्रिक के साथ वीडियो सामने आने के कुछ ही दिन बाद अब प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर सामने आई है. इसमें वह मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला को हाथ दिखा रहे हैं. तस्वीर खुद दारूवाला ने दिखाई और कहा कि मैं मोदी का हाथ देख चुका हूं.

संयोग देखिए कि मोदी की यह तस्वीर रविवार को उनके यह कहने के कुछ ही घंटों बाद सामने आई है कि वह अंधविश्वास में यकीन नहीं रखते. मोदी ने बिहार में मधुबनी रैली में यह बात कही थी. इससे पहले कहा था कि बिहार को तांत्रिक की जरूरत नहीं. केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया.

Advertisement

दारूवाला ने मोदी की तारीफ भी की
इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान दारूवाला ने कहा कि वह मोदी का भविष्य बांच चुके हैं. दावा किया कि उन्होंने मोदी के हाथ की रेखाएं देखी हैं. हालांकि दारूवाला ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह विकास पुरुष साबित होंगे. पांच साल में देश को टेक्नोलॉजी के जरिए ऊंचाइयों तक पहुंचा देंगे. दारुवाला ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ भी अपना फोटो दिखाया.

यह कहा था मोदी ने
मोदी ने मधुबनी रैली में एक किस्सा सुनाया. मोदी ने कहा- एक बार हवाई यात्रा के दौरान बाबा ने मुझसे पूछा कि अंगूठी-वंगूठी या कोई ताबीज नहीं पहनते? मैंने कहा मेरा जंतर-मंतर तो लोकतंत्र है. वही मेरा ताबीज है. मैं अंधविश्वास में यकीन नहीं करता . इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी राजस्थान के भीलवाड़ा के ज्योतिषी को हाथ दिखाने को लेकर सुर्खियों में रही थीं.

Advertisement

जेडीयू ने कहा- ऐसे लोगों से भरी है बीजेपी
जेडीयू ने इस तस्वीर पर अपनी सियासत भुनाते हुए कहा है कि मोदी को नीतीश की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है. साबित हो गया है कि मोदी खुद ऐसी परंपराओं में भरोसा करते हैं. यह तथ्य है कि वह बचपन से ही ज्योतिषी से सलाह-मशविरा करते रहे हैं. बीजेपी ऐसे लोगों से भरी हुई है. लेकिन हम इसे चुनावी मुद्दा नहीं बनाएंगे.  

...तो शत्रुघ्न सिन्हा सब जानते थे?
मोदी ने नीतीश कुमार के तांत्रिक के साथ सामने आए वीडियो पर भी निशाना साधा था. हालांकि इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि चुनाव में इसे मुद्दा बनाना सही नहीं है. हमारे नेता भी तांत्रिकों के पास जाते हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement