Advertisement

पढ़ाई, कमाई, दवाई से बदलेगी बिहार की किस्मत: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पढ़ाई, कमाई और दवाई से बिहार के लोगों की किस्मत बदलेगी. पीएम मोदी ने मधुबनी के बाद कटिहार में रैली के दौरान यह बात कही.

मधुबनी की रैली में PM मोदी ने लालू-नीतीश पर जमकर हमला बोला मधुबनी की रैली में PM मोदी ने लालू-नीतीश पर जमकर हमला बोला
अमरेश सौरभ
  • मधुबनी,
  • 01 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पढ़ाई, कमाई और दवाई से बिहार के लोगों की किस्मत बदलेगी. पीएम मोदी ने मधुबनी के बाद कटिहार में रैली के दौरान यह बात कही.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर इस प्रदेश को बिजली, पानी और सड़कें मिल जाएं, तो यह काफी तरक्की कर लेगा. उन्होंने कहा कि अगर पानी किसानों को मिल गया, तो वे फसलों का भरपूर उत्पादन करेंगे. बिजली से विकास को बढ़ावा मिलेगा और सड़कों के जरिए पर्यटन बढ़ेगा.

Advertisement

 

'...कमल उतना ही ख‍िलेगा'
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बिहार में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं, पर पर्यटक आज नहीं आते, क्योंकि मौजूदा सरकार ने इसके लिए वातावरण नहीं बनाया.' उन्होंने महागठबंधन के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा, 'लालू-नीतीश चाहे जितना भी कीचड़ फेंक लें, कमल उतना खि‍लेगा.'

मधुबनी में बोले- विरोधी कांप रहे हैं
बिहार में चौथे दौर के मतदान के बीच PM मोदी मधुबनी में भी रैली को संबोध‍ित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में पराजय के डर से विरोधी कांप रहे हैं.

बदलाव बिना नहीं बदलेगा आपका भाग्य
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सत्ता में बदलाव के बिना लोगों का भाग्य नहीं बदलेगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि NDA उम्मीदवार बिहार का भाग्य बदल देंगे. नीतीश सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, 'ये सरकार गरीबों की बात सुनने को तैयार नहीं है. इसने प्रदेश को बदहाल करके रखा है.'

Advertisement

CM नीतीश पर किया तंज
PM मोदी ने कहा कि यहां की महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर मुझसे गुहार लगाई है. उन्होंने मंच से कागजात दिखाते हुए कहा कि इस आवेदन पर महिलाओं ने अंगूठे लगाए हैं. उन्होंने तंज किया कि अगर CM नीतीश कुमार ने हालात सुधारे होते, पर कागज पर महिलाओं के दस्तखत होते, अंगूठे के निशान नहीं.

 

PM मोदी कर रहे ताबड़तोड़ रैलियां
पीएम मोदी बिहार में BJP को विधानसभा का चुनावी दंगल जिताने की पुरजोर कोश‍िश कर रहे हैं. वे अब तक कई जिलों में ताबड़तोड़ रैलियां कर चुके हैं. चुनाव में JDU-RJD व कांग्रेस के महागठबंधन और BJP की अगुवाई वाले NDA के बीच जबरदस्त टक्कर है.  

8 नवंबर को आएगा रिजल्ट
गौरतलब है कि इस बार बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान हो रहा है. इससे पहले 3 चरणों में 131 सीटों के लिए मतदान हो चुका है. 5 नवंबर को पांचवें चरण का मतदान होना है. सभी सीटों की मतगणना आठ नवंबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement