Advertisement

मोदी लहर पर सवार BJP गुजरात में जल्द करा सकती है चुनाव, मिशन 150+ का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश में 403 में से 325 सीटें जीत कर बीजेपी गदगद है. यही वजह है कि गुजरात में उन्होंने 150 सीटें जीतने का टारगेट रखा है. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं, वहीं इस समय बीजेपी के पास कुल 121 सीटें हैं. कांग्रेस 57 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है.

मोदी-शाह की गुजरात पर नजर मोदी-शाह की गुजरात पर नजर
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से चार राज्यों में सरकार बनाने और उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की नजर इस साल के आखिर में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों पर है. गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का गृह राज्य है, इसलिए बीजेपी के लिए यहां जीत हासिल करना काफी अहम हो जाता है. बीजेपी जल्द चुनाव भी करा सकती है.

Advertisement

जल्दी चुनाव करने पर विचार संभव
उत्तर प्रदेश में मोदी लहर के लिटमस टेस्ट को पास करने के बाद बीजेपी गुजरात में समय से पहले चुनाव करवा सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात मॉडल के दम पर ही पहले प्रधानमंत्री पद का चुनाव जीता था, वहीं यही विकास का मॉडल उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत का कारण बना.

यूपी में 325, गुजरात में 150
उत्तर प्रदेश में 403 में से 325 सीटें जीत कर बीजेपी गदगद है. यही वजह है कि गुजरात में उन्होंने 150 सीटें जीतने का टारगेट रखा है. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं, वहीं इस समय बीजेपी के पास कुल 121 सीटें हैं. कांग्रेस 57 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है.

2019 के लिए जरुरी है गुजरात
बीजेपी गुजरात में लगभग पिछले 20 सालों से सत्ता में है. यही कारण है कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले गुजरात चुनाव जीतना बीजेपी के लिए जरुरी हो जाता है. गुजरात की जीत या हार का ब्रांड मोदी पर सीधा असर पड़ेगा. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी के अनुसार पूरे देश में अभी भी मोदी लहर बरकरार है, अगर गुजरात में जल्दी चुनाव होते हैं, तो हम यहां 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.

Advertisement

गुजरात में हैं कई चुनौतियां
जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात की सत्ता से निकल केंद्र की सत्ता में आएं हैं, बीजेपी के लिए गुजरात में लगातार मुश्किलें बढ़ी हैं. आरक्षण को लेकर पाटीदारों की नाराजगी, हार्दिक पटेल का उदय, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का गुजरात में घुसना समेत कई बड़ी चुनौतियों का सामना बीजेपी को आने वाले चुनावों में करना पड़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement