Advertisement

यूपी में चुनाव है इसलिए BJP ने बदला डलहौजी रोड का नाम: सत्येंद्र जैन

जैन के मुताबिक बीजेपी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य बनने नहीं दिया. बीजेपी वाले दिल्ली को पूर्ण राज्य नहीं बनने देना चाहते बस रोड के नाम बदलकर पॉलिटिक्स खेल रहे हैं. डलहौजी रोड का नाम दाराशिकोह किए जाने पर जैन ने टिप्पणी की है कि, "उत्तरप्रदेश में चुनाव है इसलिए ये सब किया जा रहा है."

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर आजतक ने आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से बातचीत की. बातचीत के दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि राज्य में सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को फॉलो किया जा रहा है. इसके अलावा हमने 2 महीने पहले जो पॉलिसी बनाई थी, उसमें सड़कों की क्लीनिंग और कूड़ा जलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. जैन का कहना है कि कूड़ा जलाने का काम जनता से ज्यादा कॉर्पोरेशन के लोग करते हैं इसलिए कॉर्पोरेशन पर भी सख्ती की जा रही है.

Advertisement

चुनाव की खातिर बना मुद्दा
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक यह चुनाव का टाइम है इसलिए विरोधियों को कुछ न कुछ मुद्दे उठाने ही हैं. दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा इसलिए उठ रहा है क्योंकि इसका मकसद चुनाव से जुड़ा हुआ है. इस मुद्दे को विराम दिया जाना चाहिए.

डलहौजी रोड का नाम दाराशिकोह रोड चुनाव की खातिर
जैन के मुताबिक बीजेपी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य बनने नहीं दिया. बीजेपी वाले दिल्ली को पूर्ण राज्य नहीं बनने देना चाहते बस रोड के नाम बदलकर पॉलिटिक्स खेल रहे हैं. डलहौजी रोड का नाम दाराशिकोह किए जाने पर जैन ने टिप्पणी की है कि, "उत्तरप्रदेश में चुनाव है इसलिए ये सब किया जा रहा है."

ऑड-ईवन के लिए थोड़ा समय
जैन का कहना है कि ऑड-ईवन के लिए थोड़ा समय तो चाहिए ही. अगर आधे घंटे के लिए प्रदूषण बढ़े तो कैसे लागु कर दें. हर स्टेशन पर प्रदूषण को देखा जा रहा है. अब कोई ऑप्शन नहीं है, अगर प्रदूषण बढ़ता है तो सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन फॉलो करेंगे.

Advertisement

एलजी ने नहीं घटाया बस किराया
बस किराए पर बातचीत करते हुए जैन ने कहा कि हमने दिल्ली के एलजी के पास बस किराया घटाने की फीके भेजी थी लेकिन यह हो नहीं पाया. इसके लिए 31 जनवरी तक का टारगेट था लेकिन टाइम निकल गया तो हमने भी ज्यादा दवाब भी नहीं डाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement