Advertisement

वाराणसी में बीजेपी पार्षद की गोली मारकर हत्या

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुछ हमलावरों ने भाजपा के एक पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की यह वारदात उस वक्त अंजाम दी गई जब पार्षद देर रात अपने घर लौट रहा था.

बीजेपी पार्षद को इस हमले में दो गोली लगी थी बीजेपी पार्षद को इस हमले में दो गोली लगी थी
परवेज़ सागर
  • वाराणसी,
  • 04 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुछ हमलावरों ने भाजपा के एक पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की यह वारदात उस वक्त अंजाम दी गई जब पार्षद देर रात अपने घर लौट रहा था.

मामला वाराणसी के तुलसीपुर इलाके का है. शहर के रामापुर वार्ड से भाजपा के पार्षद 40 वर्षीय शिव सेठ बीती रात काकरमट्टा क्षेत्र से रामापुर स्थित अपने घर को लौट रहे थे. तभी मोतीझील के नजदीक  मोटरसाइकिल पर सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उन पर गोलियां बरसा दी.

भेलुपुर के डिप्टी एसपी डी.पी. शुक्ला ने बताया कि वारदात के तुरंत बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इससे पहले उन्होंने बीजेपी पार्षद शिव सेठ की कनपटी और पीठ में गोली मारी. सेठ को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित करार दिया.

डीएसपी के मुताबिक इस संबंध में भेलुपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement