Advertisement

यूपीः राजस्व इन्स्पेक्टर की गोली मार कर हत्या

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में राजस्व विभाग के एक इन्स्पेक्टर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी. बदमाशों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब वह अपने घर लौट रहे थे.

बदमाश प्रमोद को गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए बदमाश प्रमोद को गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए
परवेज़ सागर
  • मुज़फ्फरनगर,
  • 04 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में राजस्व विभाग के एक इन्स्पेक्टर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी. बदमाशों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब वह अपने घर लौट रहे थे.

यह वारदात जिले के मोजपुर गांव के पास हुई. 55 वर्षीय राजस्व इंसपेक्टर प्रमोद कुमार शर्मा मौजपुर गांव में सरकारी काम के लिए गए थे. बीती शाम जब वह वापस अपने घर लौट रहे थे. तो रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

गोली चलने की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग घटना स्थल की तरफ दौडे. लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी और शर्मा को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शर्मा खतौली तहसील में राजस्व इन्स्पेक्टर के पद पर तैनात थे.

एसपी सिटी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इस घटना के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस हमलावरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. मामले की जांच की जा रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement