Advertisement

पुलिस सबइंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

राजस्थान के उदयपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक थाने में तैनात पुलिस सबइंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की.

एसआई पहले ही रिश्वत के पांच हजार रुपये ले चुका था एसआई पहले ही रिश्वत के पांच हजार रुपये ले चुका था
परवेज़ सागर
  • उदयपुर,
  • 22 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

राजस्थान के उदयपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक थाने में तैनात पुलिस सबइंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की.

मामला हाथीपोल थाने का है. यहां पर एक सबइंस्पेक्टर पृथ्वी सिंह तैनात हैं. गुरुवार को राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पृथ्वी सिंह को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया. जब वह एक केस के मामले में तीन हजार रूपये की रिश्वत ले रहा था.

सबइंस्पेक्टर ने यह राशि पूर्व में गिरफ्तार किए गए मूर्ति तस्करों को पुन: रिमांड पर नहीं लेने के एवज में ली थी. इसके लिए वह पहले से ही तस्करों के पैरोकारों से मांग कर रहा था. किसी ने इस बात की सूचना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दी थी.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सोनी ने बताया कि पुरानी मूर्ति बेचने के आरोप में गिरफ्तार रोशनलाल मेघवाल और विकास उर्फ विक्की राव समेत तीन आरोपी रिमांड पर हैं. पृथ्वी सिंह को इन आरोपियों को पुन: रिमांड नहीं लेने के एवज में तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उप निरीक्षक ने पांच हजार रूपये पहले ले लिये थे.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement