Advertisement

बीजेपी की लिस्ट में बाहरियों का बोलबाला, रिश्तेदारों को भी मिला टिकट

पार्टी की टिकट लिस्ट बाहर आते ही असंतोष के स्वर उठने शुरू हो गए हैं. पंजाब में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला ने नाखुशी जताते हुए इस्तीफे की धमकी दे दी है तो पार्टी कार्यकर्ताओं का बड़ा खेमा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के घर मंगलवार को प्रदर्शन करने की तैयारी में है.

बीजेपी बीजेपी
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं को भले ही पार्टी की बैठक में ये हिदायत देकर सुर्खियां बटोरी हों कि नेता आगामी चुनाव में अपने रिश्तेदारों के लिए टिकट मांगकर दबाव न बनाएं लेकिन पार्टी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में इस फॉर्मूले से उलट तीर छोड़ दिया है. पार्टी ने दोनों राज्यों के लिए उम्मीदवारों की जो सूची जारी की उसमें न सिर्फ नेताओं के परिवार को तरजीह दी गई बल्कि कांग्रेस और बसपा से बीजेपी में आए नेताओं को भी टिकट का तोहफा मिला. जिससे बीजेपी में असंतोष उभरने का खतरा खड़ा हो सकता है. हालांकि बीजेपी ने कई जगह संघ से जुड़े लोगों को भी चुनावी दंगल में उतारा है.

Advertisement

उत्तराखंड चुनाव के लिए पहली लिस्ट में बीजेपी ने 70 सीटों में 64 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. जिसमें नैनीताल से संजीव आर्या को टिकट दिया है जबकि बाजपुर से यशपाल आर्या को टिकट दिया गया है. ये दोनों पिता-पुत्र हैं और आज ही इन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थामा है. यशपाल आर्या कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं. वहीं पार्टी ने सितारगंज से सौरभ बहुगुणा को टिकट दिया है. सौरभ बहुगुणा विजय बहुगुणा के बेटे हैं जो खुद भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं.

पार्टी की टिकट लिस्ट बाहर आते ही असंतोष के स्वर उठने शुरू हो गए हैं. पंजाब में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला ने नाखुशी जताते हुए इस्तीफे की धमकी दे दी है तो पार्टी कार्यकर्ताओं का बड़ा खेमा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के घर मंगलवार को प्रदर्शन करने की तैयारी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement