Advertisement

CAA: मैंगलोर में पुलिस फायरिंग का बीजेपी नेता ने किया बचाव

बीजेपी नेता एच राजा ने कहा कि वे सैकड़ों लोगों को मारना चाहते थे, इसलिए पुलिस के पास कोई चारा नहीं था, और उन्हें फायरिंग करनी पड़ी. एच राजा ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की मंशा पूरे देश में हिंसा भड़काने की थी.

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव एच राजा (फोटो-फेसबुक) बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव एच राजा (फोटो-फेसबुक)
अक्षया नाथ
  • चेन्नई,
  • 21 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

  • पुलिस फायरिंग का बीजेपी नेता ने किया बचाव
  • फायरिंग में 2 लोगों की मौत
  • 'पुलिस के पास कोई चारा नहीं था'

तमिलनाडु बीजेपी के नेता ने मैंगलुरु में पुलिस फायरिंग का बचाव किया है और कहा है कि पुलिस बंदूक या ईंट से हमला होने पर उसी तरह से जवाब देगी. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने शुक्रवार को चेन्नई में कहा, "बंदूक का जवाब हम बंदूक से देंगे." एच राजा मैंगलुरु में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन की चर्चा कर रहे थे. गुरुवार को हुए इस प्रदर्शन में पुलिस फायरिंग में दो लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement

पुलिस फायरिंग का बचाव

एच राजा ने कहा, " प्रदर्शनकारी सैकड़ों लोगों को मारना चाहते थे, इसलिए पुलिस के पास कोई चारा नहीं था, और उन्हें फायरिंग करनी पड़ी."  एच राजा ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की मंशा पूरे देश में आग लगा देने की थी, पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया.

एच राजा ने चेन्नई पुलिस से अपील की है कि डीएमके को 23 दिसंबर प्रदर्शन की इजाजत न दी जाए.

क्रिसमस की छुट्टियां मनाए छात्र

उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे विरोध प्रदर्शन में शामिल न हों और क्रिसमस की छुट्टियां मनाएं. कर्नाटक के मैंगलुरु में हुई हिंसा में 2 लोगों की मौत हुई थी.

यूपी में CAA के खिलाफ लगभग डेढ़ दर्जन शहरों में हिंसा हुई है. इस हिंसा में अबतक 11 लोगों की जान जा चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शांति की अपील की है, वहीं राजनीतिक दलों पर इस आग को भड़काने का आरोप भी लगाया है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में हिंसा की सबसे ज्यादा घटनाएं हुई हैं. जुमे की नमाज के बाद बुलंदशहर से लेकर मेरठ, हापुड़, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर और सहारनपुर तक लोग सड़कों पर उतर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement