Advertisement

BJP नेता ने नीतीश कुमार को बताया 'थका चेहरा', भड़की JDU बोली- कार्रवाई करें

Bihar Assembly Election 2020: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी नेता की ओर से थका चेहरा बताने पर राज्य का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. जनता दल यूनाईटेड ने बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ऐसे बड़बोले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो- पीटीआई) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • पटना,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

  • संजय पासवान के बयान से जेडीयू खफा
  • नीतीश को बताया था 'थका चेहरा'
  • ऐसे नेताओं पर रोक लगाए बीजेपी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी नेता की ओर से 'थका चेहरा' बताने पर राज्य का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. जनता दल यूनाईटेड ने बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ऐसे बड़बोले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करे.

Advertisement

नीतीश कुमार का चेहरा पुराना

बीजेपी के नेता संजय पासवान ने बुधवार को कहा था कि बिहार के लोग एक बीजेपी नेता को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि झारखंड वाली स्थिति बिहार में नहीं है, संजय पासवान ने कहा कि बिहार में बीजेपी किसी भी राज्य से और यहां के दूसरे दलों से मजबूत और सक्रिय पार्टी है. गठबंधन धर्म के खिलाफ बयान देते हुए संजय पासवान ने कहा था कि नीतीश कुमार का चेहरा अब पुराना हो गया है. बिहार के लोग अब थके नीतीश कुमार की जगह बीजेपी का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं.

बयान से जेडीयू खफा

संजय पासवान के इस बयान को लेकर जेडीयू आगबबूला है. समाचार एजेंसी आईएएएनएस के मुताबिक जेडीयू के महासचिव के सी. त्यागी ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व को ऐसे बयानों पर संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अमित शाह ऐसे बयानों पर संज्ञान लेंगे और आगे से इस तरह के बयान पर रोक लगाएंगे.

Advertisement

के सी त्यागी ने कहा कि अमित शाह ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि एनडीए बिहार में विधानसभाा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी. ऐसी ही बातें एनडीए में शामिल एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान और पूर्व अध्यक्ष रामविलास पासवान भी दोहरा चुके हैं.

उन्होंने कहा कि जद-यू के किसी नेता ने अब तक बीजेपी के नेतृत्व पर नकारात्मक टिप्पणी नहीं की है, ऐसे में बीजेपी को भी इससे बचना चाहिए.

इसी साल बिहार में चुनाव

बीजेपी नेता संजय पासवान ने बुधवार को पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए इशारों ही इशारों में बीजेपी को अकेले चुनाव मैदान में उतरने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी बिहार में अकेले चुनाव जीतने में सक्षम हैं. बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने इसे संजय पासवान का निजी बयान बताया था. बता दें कि बिहार में बीजेपी, जद-यू और लोजपा गठबंधन की सरकार चल रही है, जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं. बिहार में इसी साल अक्टूबर के महीने में चुनाव होने को है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement