Advertisement

दिल्ली चुनावः अमित शाह ने साइकिल वॉक अभियान का मुद्दा छेड़ा, बिफरे अखिलेश

साइकिल ट्रैक अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. उन्होंने लखनऊ सहित यूपी के कई बड़े शहरों में साइकिल ट्रैक बनवाया था. बेहद सुंदर लगने वाला यह साइकिल ट्रैक अखिलेश यादव के चुनावी अभियान का हिस्सा भी था.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फोटो-PTI) यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फोटो-PTI)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

  • अमित शाह ने दिल्ली में साइकिल अभियान को चुनावी मुद्दा बनाया
  • बीजेपी किस मुंह से साइकिल को दिल्ली में चुनावी मुद्दा बनाएगी-अखिलेश

अमित शाह के दिल्ली चुनाव में साइकिल अभियान को चुनावी मुद्दा बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी बिफर पड़ी है. अखिलेश यादव ने कहा कि जिस पार्टी ने लखनऊ में साइकिल ट्रैक को ध्वस्त किया हो, जिस पार्टी ने साइकिल ट्रैक पर लगे साइकिलों की तस्वीर को सिर्फ इसलिए बदरंग कर दिया क्योंकि वह हमारी पार्टी का चुनाव चिन्ह है, ऐसी पार्टी किस मुंह से साइकिल अभियान को दिल्ली में चुनावी मुद्दा बनाएगी.

Advertisement

अखिलेश और अमित शाह के बीच छिड़ा साइकिल वार

असल में, सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली चुनाव को देखते हुए यह कहा कि दिल्ली में बीजेपी साइकिल वॉक अभियान शुरू करेगी. इससे दिल्ली का प्रदूषण 20 फ़ीसदी कम होगा. यह चुनावी मुद्दा है या फिर बीजेपी का दिल्ली पर्यावरण को ठीक करने की कोशिश यह तो कहना मुश्किल है, लेकिन अमित शाह ने साइकिल का राग छेड़ कर समाजवादी पार्टी को हमला करने का मौका दे दिया है.

बता दें कि साइकिल ट्रैक अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. जब उन्होंने लखनऊ सहित यूपी के कई बड़े शहरों में साइकिल ट्रैक बनवाया था. बेहद सुंदर लगने वाला यह साइकिल ट्रैक अखिलेश यादव के चुनावी अभियान का हिस्सा भी था. लेकिन जैसे ही बीजेपी सरकार आई इस साइकिल ट्रैक से सरकार का ध्यान हट गया. कहीं-कहीं तो सरकार ने बकायदा साइकिल ट्रैक इसलिए हटवाया ताकि सड़कें चौड़ी हो सकें.

Advertisement

जैसे ही अमित शाह ने दिल्ली में साइकिल का राग छेड़ा उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने उसे लपक लिया और सीधे-सीधे अमित शाह को चुनौती दे डाली. अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी ने साइकल ट्रैक बनवाया लेकिन यह बीजेपी है जिसे साइकिल के नाम से ही चिढ़ है, हमारे काम को बदरंग करने की बीजेपी ने कोशिश की है. जबकि हमने पुराने सरकार के कामों को बढ़ाया था.

यह बात सच है कि जब से अखिलेश की सरकार गई है तब से लखनऊ के साइकिल ट्रैक बदहाल है. योगी सरकार ने साइकिल ट्रैक पर लगे साइकिल चेन वाले सभी पोस्टर हटा दिए हैं और वहां स्वच्छ सर्वेक्षण के पोस्टर लगा दिए गए हैं. कहीं-कहीं साइकिल ट्रैक को काले रंग के रंग दिया गया है. शहर के सुंदर इलाकों में बने साइकिल ट्रैक टूटे पड़े हैं और अखिलेश यादव अब इस मुद्दे पर बीजेपी को सीधी चुनौती दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement