Advertisement

हंगामेदार होगा दिल्ली का विधानसभा सत्र: विजेंद्र गुप्ता

बीजेपी नेता और दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि 22 अगस्त से शुरू होने वाला विधानसभा का सत्र हंगामेदार होगा. बीजेपी ने कहा कि विधानसभा सत्र में बीजेपी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लेकर आएगी. जिसमें अभी तक बिना एलजी की अनुमति के सरकार ने जितने भी बिल विधानसभा से पास किए उन पर चर्चा होगी.

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता
सबा नाज़/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

बीजेपी नेता और दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि 22 अगस्त से शुरू होने वाला विधानसभा का सत्र हंगामेदार होगा. बीजेपी ने कहा कि विधानसभा सत्र में बीजेपी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लेकर आएगी. जिसमें अभी तक बिना एलजी की अनुमति के सरकार ने जितने भी बिल विधानसभा से पास किए उन पर चर्चा होगी.

हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब ये साफ हो चुका है कि दिल्ली में शक्ति का केंद्र उपराज्यपाल हैं और उनकी अनुमति के बिना कोई बिल पास करना सही नहीं. बीजेपी दिल्ली सरकार से मांग करेगी कि हाईकोर्ट के इस फैसले को लागू किया जाए. इसके अलावा विधानसभा में बिना एलजी की इजाजत के विदेश यात्रा पर गए दिल्ली सरकार के मंत्रियों को यात्रा का खर्च देने की भी मांग उठेगी.

Advertisement

इतना ही नहीं बीजेपी सदन में केजरीवाल सरकार की शराब नीति का भी मुद्दा उठाएगी. साथ ही टैंकर में भ्रष्टाचार के अलावा बीजेपी नेता ओपी शर्मा को 2 सत्रों के लिए सस्पेंशन का भी मुद्दा उठाया जाएगा. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने साफ कहा कि केजरीवाल सरकार सिर्फ नौटंकी कर रही है. यानि साफ है कि 22 अगस्त से चलने वाली विधानसभा का सत्र हंगामेदार होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement