Advertisement

बिहार: राज्यपाल से मिले BJP नेता, तनाव के लिए पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

राज्यपाल से मिलकर भाजपा नेताओं ने मांग रखी है कि राज्यपाल अपनी निगरानी में खुद एक जांच समिति का गठन करें और उन सभी जिलों में जहां सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला है उसकी जांच कराएं.

बीजेपी नीतीश सरकार पर भी सवाल उठा रही है बीजेपी नीतीश सरकार पर भी सवाल उठा रही है
अभि‍षेक आनंद/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 18 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर ऐसे पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की जिन्होंने कथित तौर पर सांप्रदायिक तनाव को रोकने के बजाए उपद्रवियों को उकसाने का काम किया. बीजेपी ने शाहबाद डीआईजी मोहम्मद रहमान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

राज्यपाल से मिलकर भाजपा नेताओं ने मांग रखी है कि राज्यपाल अपनी निगरानी में खुद एक जांच समिति का गठन करें और उन सभी जिलों में जहां सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला है उसकी जांच कराएं.

Advertisement

पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है- BJP
पिछले एक हफ्ते से दशहरा और मुहर्रम के त्योहार के बाद बिहार के करीब 15 जिलों में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है. बीजेपी का आरोप है कि एक संप्रदाय के लोग दूसरे संप्रदाय के लोगों पर लगातार हमला कर रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. कई जगहों पर यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुलिस उपद्रवियों को रोकने के बजाय उन्हें समर्थन प्रदान कर रही है. भोजपुर के पीरो इलाके में डीआईजी मोहम्मद रहमान के ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सांप्रदायिक तनाव रोकने की कोशिश तक नहीं की.

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मंगल पांडे ने कहा कि डीआईजी मोहम्मद रहमान उसी इलाके के रहने वाले हैं और पीरो में उनका ससुराल है. डीआईजी को तुरंत वहां से हटाना चाहिए और प्राथमिकी दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि मधेपुरा स्थित बिहारीगंज के डीएसपी रहमत अली और किशनगंज के एसडीओ शफीक आलम की भूमिका भी सांप्रदायिक तनाव के दौरान संदेह के घेरे में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement