Advertisement

BJP विधायकों ने की LG से श‍िकायत- जनलोकपाल लाने में देरी क्यों कर रहे केजरीवाल?

दिल्ली के बीजेपी विधायकों ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर केजरीवाल सरकार के ख‍िलाफ श‍िकायत की है. इन विधायकों का कहना है कि केजरीवाल सरकार जनलोकपाल बिल लाने में देरी कर रही है.

विजेंदर गुप्ता ने उपराज्यपाल से मिलकर श‍िकायत की विजेंदर गुप्ता ने उपराज्यपाल से मिलकर श‍िकायत की
अमरेश सौरभ
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

दिल्ली के बीजेपी विधायकों ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर केजरीवाल सरकार के ख‍िलाफ श‍िकायत की है. इन विधायकों का कहना है कि केजरीवाल सरकार जनलोकपाल बिल लाने में देरी कर रही है.

विधायक विजेंदर गुप्ता ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने जनलोकपाल बिल के नाम पर 49 दिनों में सरकार छोड़ दी थी. अब जब वे बहुमत में हैं, तो जनलोकपाल बिल क्यों नहीं लाते?' बीजेपी विधायकों ने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल से मिलकर दिल्ली सरकार की श‍िकायत की. मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली.

Advertisement

दिल्ली सीएम पर निशाना साधते हुए विजेंदर गुप्ता ने कहा, 'शीला दीक्ष‍ित सरकार की बुराई करने वाले केजरीवाल आज उनकी तारीफ कर रहे हैं.'

विधायकों ने कहा कि चौथे वित्त आयोग की रिपोर्ट को सामने नहीं रखा जा रहा है. इन्होंने आरोप लगाया, 'ये MCD को पंगु बनाने की साजिश है. सरकार इसकी आर्थ‍िक मदद नहीं करना चाहती है. इस मुद्दे पर बस राजनीति की जा रही है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement