Advertisement

फेसबुक हेट स्पीच विवाद पर BJP MLA की सफाई, फैन पेज के लिए मैं जिम्मेदार नहीं

BJP MLA राजा सिंह ने कहा है कि वे अपने सोशल मीडिया पर देश और धर्म के कल्याण के लिए पोस्ट करते हैं. राजा सिंह ने कहा, मेरा आधिकारिक फेसबुक अकाउंट 2018 में हैक/ब्लॉक हो गया था. इस बाबत मैंने साइबर क्राइम में इसकी सूचना दी थी.

बीजेपी विधायक राजा सिंह (फोटो-ट्विटर) बीजेपी विधायक राजा सिंह (फोटो-ट्विटर)
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

  • फेसबुक के पक्षपात पर BJP MLA की सफाई
  • 'फैन पेज के पोस्ट के लिए मैं जिम्मेदार नहीं'
  • फेसबुक पर लगा है कार्रवाई न करने का आरोप
तेलंगाना के गोशमहल के बीजेपी एमएलए राजा सिंह ने उन आरोपों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि फेसबुक ने बीजेपी नेता राजा सिंह की पोस्ट पर कार्रवाई नहीं की है. राजा सिंह ने कहा कि वो अपने प्रशंसकों द्वारा किए गए फेसबुक पोस्ट के लिए जिम्मेदार नहीं हैं. ये विवाद बीजेपी नेता राजा की एक कथित फेसबुक पोस्ट से जुड़ा है. जिसमें उन्होंने मुसलमानों के लिए आपत्तिजनक बात कही थी.

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि इस पोस्ट के लिए फेसबुक ने हेट स्पीच के नियमों के तहत बीजेपी नेता पर कार्रवाई नहीं की थी. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक को डर था कि इससे भारत में उसका ऑपरेशन प्रभावित हो सकता है.

Advertisement

पढ़ें- CAA...शाहीन बाग...हेट स्पीच, शाह ने समझाई दिल्ली के दंगों की क्रोनोलॉजी

फेसबुक पर मेरा आधिकारिक पेज नहीं

इधर इन आरोपों पर राजा सिंह ने सफाई दी है. राजा सिंह ने आजतक से कहा कि वो अपने फैन पेज पर पोस्ट की जाने वाले चीजों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं. इसके अलावा राजा ने ट्वीट भी किया है, "मैं जानता हूं मेरे नाम से कई पेज चल रहे हैं पर मैं बताना चाहता हूं कि मेरा कोई भी आधिकारिक फेसबुक पेज नही हैं. मुझे पता चला है कि कई फेसबुक पेज मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं, मैं स्पष्ट कर दूं कि मेरा कोई आधिकारिक पेज नहीं, उन पेज पर आने वाले पोस्ट के लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं."

2018 में हैक हुआ था मेरा फेसबुक अकाउंट

राजा सिंह ने कहा कि वे अपने सोशल मीडिया पर देश और धर्म के कल्याण के लिए पोस्ट करते हैं. राजा सिंह ने कहा, "मेरा आधिकारिक फेसबुक अकाउंट 2018 में हैक/ब्लॉक हो गया था. इस बाबत मैंने साइबर क्राइम में इसकी सूचना दी थी. "

Advertisement

ओवैसी भाई नफरत फैलाते हैं-राजा सिंह

बीजेपी एमएलए ने कहा कि इस देश में ओवैसी भाई समेत कई नेता नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं लेकिन सिर्फ उन्हें टारगेट बनाया जाता है.

पढ़ें- ओवैसी ने फेसबुक की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल, बोले- हो गया BJP से रिश्तों का खुलासा

राजा सिंह ने कहा कि उनका सिर्फ एक ट्विटर अकाउंट और एक यूट्यूब चैनल है, जहां पर उन्होंने वैमनस्य फैलाने वाली कोई भी सामग्री नहीं डाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement