Advertisement

BJP सांसद भोला सिंह बोले- बिहार में यह भाजपा की हार नहीं बल्कि आत्महत्या है

बेगूसराय से भाजपा सांसद भोला सिंह ने बिहार में भाजपा को मिली करारी हार पर पीएम और अन्य नेताओं पर निशाना साधा है. भोला सिंह ने कहा कि बिहार में यह भाजपा की हार नहीं बल्कि आत्महत्या है. भाजपा की नाव वहां डूबी जहां घुटना भर पानी था.

पंकज श्रीवास्तव
  • बेगूसराय,
  • 10 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

बेगूसराय से भाजपा सांसद भोला सिंह ने बिहार में भाजपा को मिली करारी हार पर पीएम और अन्य नेताओं पर निशाना साधा है. भोला सिंह ने कहा कि बिहार में यह भाजपा की हार नहीं बल्कि आत्महत्या है. भाजपा की नाव वहां डूबी जहां घुटना भर पानी था .

हार के लिए पीएम की अमर्यादित भाषा जिम्मेदार
भोला सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा जहां रोजी-रोटी की बात करती थी लेकिन वह बिहार चुनाव में भटक गई और गाय और पाकिस्तान का मुद्दा बनाया है इसको लेकर भाजपा की बिहार में बड़ी करारी हार हुई है. सांसद ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि पीएम से लेकर राज्य के सारे नेताओं ने हमेशा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया.

जबकि नीतीश कुमार ने शांत होकर इसका जवाब दिया जिसका फायदा महागठबंधन को मिला और भारी जीत दर्ज की. चुनाव से पहले RSS के मोहन भागवत के आरक्षण वाले बयान का भी बिहार विधानसभा चुनाव पर असर पड़ा जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा चुनाव के दौरान सांसद नराज थे और हार के बाद नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement