Advertisement

ऐतिहासिक जीत नहीं, इन जुमलों की वजह से याद आएगा बिहार चुनाव

बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान एक से बढ़कर एक ऐसे जुमले निकल कर आए जिन्होंने न सिर्फ जनता को लोटपोट किया बल्कि सोचने को भी मजबूर किया कि उन्हें किस दिशा में आगे बढ़ना है. शैतान और नरभक्षी से लेकर चारा चोर तक. पढ़िए वो यादगार जुमले...

ब्रजेश मिश्र
  • पटना,
  • 08 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

बिहार चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए की करारी हार और महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत से देश की सियासत में एक नया और रोचक मोड़ आ गया है. केंद्र की बीजेपी सरकार और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव में जी-जान लगा दिया लेकिन इस हार ने उन्हें एक बड़ा सबक दिया है. बदलाव की इस बयार और महागठबंधन की जीत के साथ ही बिहार का ये चुनाव एक और वजह से याद किया जाएगा, वह हैं जुमले.

Advertisement

चुनाव प्रचार के दौरान एक से बढ़कर एक ऐसे जुमले निकल कर आए जिन्होंने न सिर्फ जनता को लोटपोट किया बल्कि सोचने को भी मजबूर किया कि उन्हें किस दिशा में आगे बढ़ना है. शैतान और नरभक्षी से लेकर चारा चोर तक. पढ़िए वो यादगार जुमले...

1. बिहार में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही विवादित जुमले की शुरुआत की और डीएनए वाला बयान देकर सियासी पारा गरम कर दिया. पूरे चुनाव के दौरान यह मुद्दा छाया रहा और लालू-नीतीश ने इस बयान को बिहार की जनता का अपमान बताया. इसके विरोध में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने मोदी को अपने डीएनए सैंपल भी भेजे.

2. बेगूसराय में एक जनसभा के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लालू को 'चारा चोर' करार दिया. उन्होंने कहा कि बिहार की छवि दूसरी जगहों में अभी भी चारा चोर लालू के नाम से ही है.

Advertisement

3. अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए लालू प्रसाद ने उन्हें नरभक्षी और तड़ीपार कह डाला. यही नहीं, अमित शाह के बयान से खफा लालू की पत्नी राबड़ी ने तो उन्हें जल्लाद तक कहा.

4. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद अगर बधिया करा लिए होते तो आबादी इतनी नहीं बढ़ती. इस बयान पर भी काफी बवाल हुआ.

5. लालू प्रसाद ने दादरी हिंसा को लेकर मचे बवाल के बाद कहा कि हिंदू भी बीफ खाते हैं. इसे लेकर बीजेपी ने हंगामा शुरु किया तो लालू को सफाई देनी पड़ी. लालू ने कहा कि यह किसी शैतान का काम है जो ऐसी बात उनके मुंह में डालकर चला गया और जबरन बुलवा रहा है.

6. प्रधानमंत्री मोदी ने लालू के शैतान वाले बयान पर चुटकी ली और एक रैली में कहा कि आखिर शैतान ने लालू यादव का ही घर क्यों खोजा...क्या बिहार की जनता शैतान के हवाले सत्ता करेगी.

7. शैतान वाला विवाद काफी चर्चा में रहा और एक बार फिर लालू प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि मोदी ब्रह्मपिशाच हैं.

8. नीतीश कुमार ने एक सभा में जब फिल्म 'थ्री ईडियट्स' के गाने की पैरोडी के जरिए मोदी पर निशाना साधा तो प्रधानमंत्री ने अगली रैली में महागठबंधन के तीनों पार्टनर को 'थ्री ईडियट्स' करार दिया.

Advertisement

9. बिहार में चुनाव के आखिरी चरण में प्रचार के दौरान आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि चुनाव में मोदी को छठी का दूध याद दिला देंगे. उनका इशारा करारी हार से था, जोकि वाकई सच हो गया.

10. बिहार में एक रैली के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अगर गलती से भी बीजेपी चुनाव हारती है तो पटाखे पाकिस्तान में फूटेंगे. इस पर लालू प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह बिहार की जनता को पाकिस्तानी बता रहे हैं. यही नहीं, अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी जीती तो लंदन में जीत का जश्न होगा.

11. नीतीश कुमार के साथ तांत्रिक का वीडियो वायरल होने पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि उनको तंत्र-मंत्र ना तो बचा पाएगा और ना ही उनकी नैया को पार लगा पाएगा. अब बिहार की जनता को तय करना है कि उन्हें लोकतंत्र चाहिए या तंत्र-मंत्र. उन्होंने यह भी कहा था कि बिहार को लूटने के लिए बनाए गए गठबंधन में चौथा पार्टनर भी मिल गया है.

12. AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज की एक सभा में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गुजरात दंगों के दोषी हैं. नरेंद्र मोदी शैतान हैं, दरिंदा हैं. एआईएमआईएम नेता ने ये बयान 4 अक्टूबर को दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement