Advertisement

बिहार चुनाव में जीत पर केजरीवाल-ममता ने दी नीतीश को बधाई

बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को फोन पर बधाई दी है. इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नीतीश को बधाई दी है.

नीतीश कुमार (फाइल फोटो) नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को फोन पर बधाई दी है. इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नीतीश को बधाई दी है.


विस्तृत परिणाम देखें...



बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने नीतीश के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की थी. उन्होंने रविवार को नीतीश को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'इस ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई हो.'

वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के लिए नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को बधाई देते हुए इसे सहिष्णुता की विजय और असहिष्णुता की पराजय बताया है. बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी फोन करके नीतीश कुमार को जीत की बधाई दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को बिहार विधानसभा चुनाव जीतने पर बधाई दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement