Advertisement

#BiharResults: नीतीश कुमार ने लगाई हैट्रिक, महागठबंधन ने 178 सीटें जीतीं, NDA 58 पर सिमटा

बिहार विधानसभा की सभी सीटों के नतीजे घोष‍ित हो चुके हैं. नीतीश कुमार ने बिहार में हैट्रिक लगा ली है. महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिल गया है.  महागठबंधन ने 178 सीटें अपने नाम की तो एनडीए के खाते में महज 58 सीटें आईं.

लालू और नीतीश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस लालू और नीतीश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस
विकास वशिष्ठ
  • पटना ,
  • 08 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

बिहार विधानसभा की सभी सीटों के नतीजे घोष‍ित हो चुके हैं. नीतीश कुमार ने बिहार में हैट्रिक लगा ली है. महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिल गया है.  महागठबंधन ने 178 सीटें अपने नाम की तो एनडीए के खाते में महज 58 सीटें आईं.  RJD को 80, JDU को 71, कांग्रेस को 27 और BJP को 53 सीटों जी‍त नसीब हुई.

मैप में हर सीट का हाल जानिए

लालू प्रसाद ने कहा कि हम इस जीत के बाद दिल्ली पर चढ़ाई करेंगे और सरकार बनने के बाद हाथ में लालटेन लेकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस जाएंगे और वहां विकास खोजेंगे. आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि इस जीत के बाद अब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर वापस गुजरात जाना होगा. लालू ने बताया कि उन्हें उनके समधी मुलायम सिंह यादव, सोनिया गांधी, उनके दामाद, बेटी, राजनाथ भाई, मनमोहन सिंह सबने बधाई दी. सुशील मोदी ने भी बधाई दी, लेकिन मोदी जी हमें बधाई देने में शरमा रहे हैं.

जानें प्रमुख उम्मीदवारों की हार-जीत का हिसाब-किताब

नीतीश कुमार ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा, 'यह बिहार के लोगों की जीत है, लोगों की भावना की जीत है. महागठबंधन को बिहार की जनता ने एकमुश्त और जबरदस्त समर्थन दिया. उसी का परिणाम आपके सामने हैं. जो अनुमान लगाए जा रहे थे कि यह कांटे की टक्कर है तो बिहार के लोगों ने बता दिया कि उनका मन पूरी तरह बना हुआ था इसलिए इस तरह का परिणाम आया. इसके लिए बिहार के सभी मतदाताओं को बधाई देता हूं. हमें समाज के हर तबके का समर्थन मिला है. बहुसंख्यक, अल्पसंख्यक, इसमें कोई तबका अछूता नहीं है. महागठबंधन ने बहुत ही एकजुटता के साथ अपना काम किया. इसलिए महागठबंधन को जनता का स्पष्ट समर्थन मिला.'

PM मोदी के नाम एक बिहारी का खुला खत

Advertisement

नीतीश ने कहा, 'चुनाव के दौरान काफी आक्रामक कैंपेन हुआ और खास परिस्थ‍ितियां उत्पन्न करने की कोशिश की गई. लेकिन इस सबको अलग करते हुए बिहार के लोगों ने अपने मत को प्रकट किया है. यह जीत बहुत बड़ी जीत है, जिसे हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. इस जीत से साफ दिखता है कि लोगों के मन में कुछ आशा है. बिहार को आगे बढ़ना चाहिए और बहुत तेजी से आगे बढ़ना चाहिए. हम जनता की उम्मीदों के मुताबिक काम करेंगे.'

बिहार के नतीजों पर नेताओं ने दिए ये बयान...

नीतीश ने बिहार की जनता को आश्वास्त करते हुए कहा, 'हम लोगों ने चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान पूरी एकजुटता का परिचय दिया और आज जो मैंडेट मिला, वो इस एकजुटता को मिला है. हम सब मिलकर इस मैंडेट के अनुरूप काम करेंगे. हम लोगों के मन में बिहार के संदर्भ में किसी के प्रति भी दुर्भावना नहीं रही. हम विपक्ष का सम्मान करेंगे. केंद्र का सहयोग भी जरूरी है.' नीतीश ने कहा कि बिहार चुनाव का असर राष्ट्रीय स्तर पर होगा.

Advertisement

इन पांच वजहों से जीते नीतीश

शपथ ग्रहण पर अभी फैसला बाकी
शपथ ग्रहण की तारीखों के सवाल पर नीतीश ने कहा कि शपथ ग्रहण को लेकर हम आपस में बातचीत करेंगे. नई सरकार जल्दी से जल्दी बनेंगी. लेकिन अभी इस पर हमने विचार नहीं किया है. इस पर पूरी प्रक्रिया के तहत काम किया जाएगा और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. लालू प्रसाद के बेटों के उप मुख्यमंत्री या मंत्री बनने के सवाल को उन्होंने टाल दिया और कहा कि इन सब चीजों की चर्चा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं होती.

जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले नीतीश कुमार लालू प्रसाद के घर गए. वहीं से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें नीतीश खामोश रहे. लालू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे. लालू ने यह भी कहा कि मेरा सर्वेक्षण सही निकला, बाकी सबका फेल हो गया. 

इससे पहले दोपहर एक बजे पटना की सड़कों पर नए पोस्टर लग गए. इनमें चुनावी नारा भी बदल गया. अब कहा गया- बिहार में बहार है, मिस्टर कुमार फिर एक बार है. वहीं चिराग पासवान ने कहा कि NDA को इतनी बुरी हार की उम्मीद नहीं थी. नीतीश कुमार को उनके संयम का फल मिला, उन्हें बधाई.

BJP और RSS देश को बांट नहीं सकते: राहुल
दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागठबंधन के नेताओं को बधाई देते हुए PM मोदी की जमकर लताड़ लगाई है. राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है, BJP और मोदी अहंकार भूलें. भाषणबाजी बंद करें और काम करें मोदी. यही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और RSS देश को बांट नहीं सकते. राहुल ने इसे  सच्चाई और भाईचारे की जीत बताया है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को फोन कर बधाई दी. कहा कि उन्होंने बिहार के विकास के लिए जो काम किए हैं, यह उसके सम्मान का जनादेश है.

शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे रही, लेकिन वोटों की गिनती जैसे ही पहले दौर से आगे बढ़ी, महागठबंधन सत्ता की दौड़ में आगे निकल गया. पटना के गांधी मैदान में जमा बीजेपी समर्थक लौटने लगे.

बीजेपी नेता रामकृपाल यादव ने कहा- हम हार स्वीकार करते हैं. अब थोड़े चिंतन का समय है. हमें मंथन की जरूरत है. पीएम की रैलियों का असर तो हुआ है. लेकिन लोग चाहते थे कि हम विपक्ष में बैठें. उधर, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का सीमांचल में सफाया हो गया. पार्टी ने 6 प्रत्याशी खड़े किए थे. इलाके में 45 से 70 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं.

आगे पढ़ें, किसने किस सीट पर किसने मारी बाजी...

Advertisement

{mospagebreak}{mospagebreak}{mospagebreak}{mospagebreak}

{mospagebreak}{mospagebreak}{mospagebreak}{mospagebreak}{mospagebreak}



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement